Advertisement
  • होम
  • दुनिया
  • Rabi Pirzada Shaheen Afridi Nude Photo Video Leak Social Reaction: पाकिस्तानी सिंगर रबी पिरजादा और क्रिकेटर शाहीन अफरीदी की न्यूड फोटो वीडियो हो रही वायरल, सोशल मीडिया पर लोगों की अपील – मत करो शेयर

Rabi Pirzada Shaheen Afridi Nude Photo Video Leak Social Reaction: पाकिस्तानी सिंगर रबी पिरजादा और क्रिकेटर शाहीन अफरीदी की न्यूड फोटो वीडियो हो रही वायरल, सोशल मीडिया पर लोगों की अपील – मत करो शेयर

Rabi Pirzada Shaheen Afridi Nude Photo Video Leak Social Reaction: हाल ही में पाकिस्तान से एक मामला सामने आया है. दरअसल, पाकिस्तान की मशहूर सिंगर रबी पिरजादा और क्रिकेटर शाहीन अफरीदी की कुछ न्यूड फोटो ऱऔ वीडियो सोशल मीडिया पर काफी तेजी से वायरल हो रही हैं. दोनों की ही फोटो-वीडियो अलग-अलग मामले को लेकर वायरल हो रही हैं, लेकिन सोशल मीडिया पर लोगों हर किसी ये यही अपील कर रहे हैं कि वो इन फोटो और वीडियो को शेयर ना करें.

Advertisement
Rabi Pirzada Shaheen Afridi Nude Photo Video Leak Social Reaction
  • November 2, 2019 8:01 am Asia/KolkataIST, Updated 5 years ago

नई दिल्ली. हाल ही में पाकिस्तान से दो ऐसे मामसे सामने आए हैं जो काफी चौंका देने वाले हैं. जी हां, पाकिस्तान की दो जानी मानी हस्तियों की कुछ न्यूड फोटो और वीडियो सोशल मीडिया पर काफी तेजी से वायरल हो रही हैं. ये न्यूड फोटो और वीडियो पाकिस्तानी सिंगर रबी पिरजादा और क्रिकेटर शाहीन अफरीदी की हैं. वैसे तो ये दो अलग-अलग मामले है, लेकिन दोनों की ही ये न्यूड फोटो और वीडियो एक के बाद एक वायरल हो रही हैं. रबी पिरजादा की वारयल वीडियो में वो सेमी न्यूड अवस्था में बेड पर नाचती हुई नजर आ रही हैं, जो काफी तेजी से वायरल हो रही है.

वहीं पाकिस्तानी क्रिकेटर शाहीन अफरीदी की जो फोटो और वीडियो सोशल मीडिया पर सामने आ रही है उसमें वो लाइव वीडियो चैट करते हुए नजर आ रहे हैं और इसको शेयर करते हुए बताया जा रहा है कि वो पाकिस्तानी टीक-टॉक स्टार हरीम शाह के साथ वीडियो कॉल पर बात करते हुए मास्टरबेटिंग कर रहे हैं. वीडियो को हरीम शाह के ट्विटर अकाउंट से ही शेयर किया गया है, लेकिन कुछ खबरों की माने तो कहा जा रहा है कि हरीम शाह का कोई ट्वविटर अकाउंट है ही नहीं. ये उनके नाम से किसी और ने शेयर किया है.

इसके अलावा पाकिस्तानी सिंगर रबी पिरजादा के मामले में जो निकल के सामने आया है वो बताया जा रहा है कि हाल ही में कुछ समय पहले रबी ने पाकिस्तान के सेना के प्रवक्ता मेजर जनरल आसिफ गफूर के खिलाफ ट्वीट किया था. दरअसल रबी ने एक आइटम सॉन्ग के बचाव में गफूर की आलोचना की. इसी के कुछ घंटों बाद फोटो और वीडियो सोशल मीडिया पर लीक हो गए. इसलिए सभी को उन पर संदेह है. हालांकि, कई ने कहा कि यह रबी का पूर्व यानि एक्स बॉयफ्रेंड है जो इस लीक के पीछे है.

Also Read…

Rabi Pirzada Nude Photos Leaked Online: पीएम नरेंद्र मोदी को धमकी देने वाली पाकिस्तानी सिंगर रबी पीरजादा की न्यूड फोटो ऑनलाइन लीक, पाकिस्तान आर्मी के आईएसपीआर आसिफ गफूर पर लगा लीक का आरोप

https://youtu.be/-et8_hnBG8g

https://twitter.com/Zargunni/status/1190314626522722304

https://twitter.com/Azehka/status/1190319273362837505

https://twitter.com/mirzadista/status/1190255638926020608

https://twitter.com/Marympanipilado/status/1190253228576923650

https://twitter.com/shahidboss4U/status/1190261369859391490

इसके बाद इस पूरे मामले पर लोग सोशल मीडिया पर अपने विचार रखे हैं. इतना ही नहीं तस्वीरें और वीडियो ऑनलाइन शेयर होने के बाद ट्विटर ने तुरंत पीरजादा के समर्थन में ट्वीट किया. लोगों से सभी से अपील की कि इन फोटो या वीडियो को आगे शेयर ना किया जाए. दोनों के ही फोटो और वीडियो पर लोग सभी से यही अपील कर रहे हैं कि दोनों में से किसी की भी फोटो और वीडियो को वायरल न किया जाए, जिसका फिलहाल कोई असर होता हुआ नजर नहीं आ रहा है.

https://twitter.com/TweetsMySelf_/status/1190332712533577728

https://twitter.com/NotAnosss/status/1190298800914665472

Cricketer Shaheen Afridi Leaked Video: पाकिस्तान में मचा बवाल, रबी पीरजादा के बाद पाकिस्तानी क्रिकेटर शाहीन अफरीदी का न्यूड वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल

Happy Birthday Shahrukh Khan: 300 रुपये जेब में लेकर मुंबई पहुंचे शाहरुख खान आज हैं बॉलीवुड के किंग खान, इस जन्मदिन जानें शाहरुख खान की जिंदगी से जुड़ी दिलचस्प बातें

Shahrukh Khan Famous dialogue:शाहरुख खान के जन्मदिन पर जानिए उनकी फिल्मों के ये दमदार डायलॉग जो उन्हें बनाते हैं बॉलीवुड के बादशाह

Tags

Advertisement