Advertisement

डेनमार्क पर 52 साल शासन करने वालीं क्वीन माग्ररेथ-II ने छोड़ा अपना पद, बेटे को सौंपेंगी राजगद्दी

नई दिल्ली: डेनमार्क की महारानी माग्ररेथ-II ने रविवार रात अपना पद छोड़ने की घोषणा कर दी. नए साल को लेकर दिए गए अपने संबोधन में माग्ररेथ द्वितीय ने कहा कि वह 14 जनवरी 2024 को अपना पद छोड़ देंगी. इसके बाद उनके बेटे क्राउन प्रिंस फ्रेडरिक आंद्रे हेनरिक राजगद्दी पर बैठेंगे. 52 साल के बाद […]

Advertisement
डेनमार्क पर 52 साल शासन करने वालीं क्वीन माग्ररेथ-II ने छोड़ा अपना पद, बेटे को सौंपेंगी राजगद्दी
  • January 1, 2024 1:35 pm Asia/KolkataIST, Updated 12 months ago

नई दिल्ली: डेनमार्क की महारानी माग्ररेथ-II ने रविवार रात अपना पद छोड़ने की घोषणा कर दी. नए साल को लेकर दिए गए अपने संबोधन में माग्ररेथ द्वितीय ने कहा कि वह 14 जनवरी 2024 को अपना पद छोड़ देंगी. इसके बाद उनके बेटे क्राउन प्रिंस फ्रेडरिक आंद्रे हेनरिक राजगद्दी पर बैठेंगे.

52 साल के बाद छोड़ रहीं हैं यह पद

बता दें कि क्वीन माग्ररेथ-II ने 14 जनवरी 1972 को पिता किंग फ्रेडरिक IX के निधन के बाद राजगद्दी संभाली थी. वे 52 साल के बाद सिंहासन छोड़ रही हैं. मालूम हो कि ब्रिटेन की महारानी एलिजाबेथ द्वितीय के बाद क्वीन माग्ररेथ-II यूरोप में सबसे ज्यादा वक्त तक राज करने वाली शासक हैं.

बेटे को जिम्मेदारी देने का सही समय

गौरतलब है कि 83 वर्षीय महारानी माग्ररेथ-II की फरवरी 2023 में पीठ की सर्जरी हुई थी. इसके बाद ही उनके मन में राजगद्दी छोड़ने का ख्याल आया. महारानी ने 31 दिसंबर को लोगों को संबोधित करते हुए कहा कि पीठ की सर्जरी के बाद मुझे भविष्य के बारे में सोचने का वक्त मिला. इस दौरान मुझे लगा कि अब अपने बेटे को ताज की जिम्मेदारी देने का वक्त आ गया है. मुझे लगता है कि 14 जनवरी 2024 बेटे को राजगद्दी सौंपने का सही वक्त होगा.

Advertisement