नई दिल्ली. ब्रिटेन की पूर्व महारानी एलिजाबेथ द्वितीय के निधन से ब्रिटेन के एक स्वर्णिम युग का अंत हो गया है, सिर्फ 25 साल की उम्र में शाही गद्दी पर बैठी लिलीबैट (Lilibet) ने देखते ही देखते खुद को ब्रिटेन की महारानी एलिजाबेथ द्वितीय के रूप में पुरे विश्व में स्थापित कर दिया. 70 साल तक गद्दी और देश की सेवा करने के बाद उन्होंने गुरुवार को अंतिम सांस ली, बता दें वह लंबे समय से बीमार थी. पिछले साल उनके पति और ड्यूक ऑफ एडिनबर्ग प्रिंस फिलिप का भी निधन हो गया था और पति के निधन के 17 महीने बाद महारानी एलिजाबेथ ने भी दुनिया को अलविदा कह दिया.
महारानी एलिजाबेथ द्वितीय ने 70 सालों तक ब्रिटेन की गद्दी पर राज किया लेकिन उनके प्यार की उम्र इससे भी लंबी थी, एलिजाबेथ और प्रिंस फिलिप ने 1974 में शादी की थी. दोनों 74 सालों तक वैवाहिक गठबंधन में बने रहे, लेकिन उनका यह गठबंधन अप्रैल 2021 में प्रिंस फिलिप के निधन के साथ ही टूट गया.
एलिजाबेथ को पहली ही नज़र में प्रिंस फिलिप से प्यार हो गया था. दोनों की पहली मुलाकात 1939 में हुई थी, उस समय प्रिंसेज एलिजाबेथ की उम्र मात्र 13 साल की थी और वह फिलिप को देखते ही उनके प्यार में पड़ गई थी, युवा फिलिप ग्रीस और डेनमार्क के आकर्षक प्रिंस थे. उस समय उनकी उम्र 18 साल थी और वह नेवी में ऑफिसर थे. द्वितीय विश्वयुद्ध की वजह से दोनों के बीच दूरी आ गई थी लेकिन दोनों के बीच पत्रों के जरिए बात होती थी और युद्ध खत्म होते ही प्रिंस फिलिप ने लंदन लौटकर एलिजाबेथ के पिता किंग जॉर्ज षष्ठम से उनका हाथ मांग लिया. इस तरह एलिजाबेथ और प्रिंस फिलिप की शादी हुई.
ब्रिटेन के शाही परिवार ने इंग्लैंड और पूरे कॉमनवेल्थ के इतिहास में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई है, हालांकि ब्रिटेन के शाही खानदान का प्रत्यक्ष तौर पर देश की राजनीति में दखल नहीं है. लेकिन फिर भी पूरे साम्राज्य को जोड़े रखने में इसी शाही परिवार की खास भूमिका रही है और यह जिम्मेदारी महारानी एलिजाबेथ द्वितीय ने 70 सालों तक बेहतरीन तरीके से निभाई.
महारानी एलिजाबेथ द्वितीय ने 1952 में गद्दी संभालने के बाद से 100 से अधिक देशों की यात्रा कर एक रिकॉर्ड बनाया है. वह अपने शासनकाल में 150 से ज्यादा कॉमनवेल्थ देशों का भी दौरा कर चुकी हैं. वह किसी अन्य देश की तुलना में 22 बार कनाडा के दौरे पर गईं है, साथ ही उन्होंने 13 बार फ्रांस का दौरा किया और इन सभी दौरों की एकमात्र वजह अपने द्विपक्षीय संबंधों को मजबूत करना था.
Prince Charles: ब्रिटेन के नए किंग बने प्रिंस चार्ल्स, जानें इनके बारे में सब कुछ
यूनिवर्सिटी कैंपस में अपने कपड़े उतारकर सिर्फ अंडरगारमेंट्स में घूमने वाली छात्रा अहौ दरयाई पर…
भारत ने पिछले महीने ऐलान किया था कि उसने पूर्वी लद्दाख में वास्तविक नियंत्रण रेखा…
हाल ही में सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हो रहा है जिसमें एक युवक-युवती…
मुख्य निर्वाचन आयुक्त राजीव कुमार ने CEO UP समेत सभी जिला चुनाव अधिकारी और रिटर्निंग…
महिला एशियन चैंपियंस ट्रॉफी 2024 में फाइनल से पहले भारत और चीन की टीमें आमने-सामने…
विटामिन बी12 की कमी से कमजोरी, थकान, याददाश्त में कमी, और यहां तक कि डिप्रेशन…