Advertisement
  • होम
  • दुनिया
  • कतर ने मुस्लिम विरोधी टिप्पणी पर की निंदा, भाजपा के निलंबन का स्वागत

कतर ने मुस्लिम विरोधी टिप्पणी पर की निंदा, भाजपा के निलंबन का स्वागत

नई दिल्ली, भारत में कई नेताओं द्वारा मुस्लिम विरोधी टिप्पणी को लेकर अब कतर ने दुख जताया है. जहां कतर के विदेश मंत्रालय ने इस मामले में भारतीय राजदूत डॉ. दीपक मित्तल को तलब किया है. उन्होंने पैगंबर मोहम्मद के खिलाफ भारत में सत्तारूढ़ दल के एक अधिकारी द्वारा की गई विवादास्पद टिप्पणी के मामले […]

Advertisement
कतर ने मुस्लिम विरोधी टिप्पणी पर की निंदा, भाजपा के निलंबन का स्वागत
  • June 5, 2022 7:52 pm Asia/KolkataIST, Updated 3 years ago

नई दिल्ली, भारत में कई नेताओं द्वारा मुस्लिम विरोधी टिप्पणी को लेकर अब कतर ने दुख जताया है. जहां कतर के विदेश मंत्रालय ने इस मामले में भारतीय राजदूत डॉ. दीपक मित्तल को तलब किया है. उन्होंने पैगंबर मोहम्मद के खिलाफ भारत में सत्तारूढ़ दल के एक अधिकारी द्वारा की गई विवादास्पद टिप्पणी के मामले में खेद प्रकट किया है.

कतर विदेश मंत्रालय का नोटिस

कतर के विदेश मंत्रालय ने अब भारत की सत्तारूढ़ पार्टी , भाजपा के अधिकारी द्वारा मुस्लिम विरोधी टिप्पणी को लेकर भारतीय राजदूत डॉ. दीपक मित्तल को एक आधिकारिक नोट सौंपा है. बता दें, सत्तारूढ़ पार्टी भाजपा प्रवक्ता नूपुर शर्मा ने बीते दिनों एक शो के दौरान पैगंबर मोहम्मद के खिलाफ विवादास्पद टिप्पणी की थी. उनके इस बयान के बाद काफी बवाल भी मचा था. जहां नूपुर शर्मा को बाद में भाजपा ने निलंबित भी कर दिया है. उनके साथ-साथ अभद्र टिप्पणी के मामले में दिल्ली भाजपा मीडिया प्रभारी नवीन कुमार जिंदल को भी सस्पेंड कर दिया गया है. अब इस विवादास्पद टिप्पणी पर क़तर द्वारा निराशा जताते हुए पूर्ण अस्वीकृति और निंदा व्यक्त की गई है.

भाजपा के निलंबन का स्वागत

दूसरी ओर कतर विदेश मामलों के मंत्रालय ने सत्तारूढ़ दल द्वारा जारी किए गए उस बयान का स्वागत किया है जिसमें भारत की सत्तारूढ़ पार्टी भाजपा ने मुस्लिम समुदाय के खिलाफ विवादास्पद बयान देने वाले नेताओं को निलंबित किया है. कतर MOfA द्वारा जारी किये गए बयान में पार्टी के खुद के अधिकारीयों की गतिविधियों का विरोध जताने का स्वागत किया गया है.

क्या बोला भारतीय दूतावास

इस मामले में कतर में उपस्थित भारतीय दूतावास ने जवाब दिया है कि ‘ट्वीट किसी भी तरह से भारत सरकार के विचारों को प्रतिबिंबित नहीं करते हैं। भारत सरकार सभी धर्मों को सर्वोच्च सम्मान देती है। अपमानजनक टिप्पणी करने वालों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जा चुकी है।’

यह भी पढ़े-

KK की मौत पर बड़ा खुलासा: 2500 की क्षमता वाले हॉल में जुटे 5000 लोग, भीड़ हटाने के लिए छोड़ी गई गैस

Advertisement