नई दिल्ली: रूस यूक्रेन युद्ध को एक साल होने वाले हैं. 3 दिन बाद इस जंग की पहली बरसी है. इसी बीच सोमवार(20 फरवरी) को पहली बार अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडेन यूक्रेन पहुंचे थे. इस दौरान अमेरिकी राष्ट्रपति ने यूक्रेन को रूस के खिलाफ युद्ध में और अधिक मदद देने का आश्वासन दिया. इस दौरान जो बाइडन रूसी राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन पर भी जमकर बरसे थे. अब रूस ने अमेरिकी राष्ट्रपति के संबोधन पर पलटवार किया है.
अमेरिकी राष्ट्रपति के यूक्रेन दौरे के ठीक अगले दिन ही राष्ट्रपति पुतिन ने रूस की जनता को संबोधित किया. पुतिन के इस संबोधन पर दुनिया भर के लोगों की निगाहें टिकी थीं जहां उम्मीद लगाई जा रही थी कि पुतिन कुछ बड़ा ऐलान कर सकते हैं. इस दौरान रूसी राष्ट्रपति अमेरिका और पश्चिमी देशों पर बरसते नज़र आए. अपने इस संबोधन में पुतिन ने कहा कि पश्चिमी देशों ने यूक्रेन में वही खेल खेला है जो इन्होंने सीरिया और ईराक के साथ किया था.
रूसी राष्ट्रपति ने आगे कहा कि विशेष अभियान शुरू होने से पहले ही पश्चिमी देश यूक्रेन को हवाई रक्षा की आपूर्ति करने लिए बातचीत कर रहे थे. रूस ने सालों तक पश्चिम के साथ बातचीत के लिए तत्परता दिखाई है बावजूद इसके हमेशा रूस को नजरअंदाज किया गया. गौरतलब है कि पुतिन के संबोधन के एक दिन बाद ही अमेरिका के राष्ट्रपति जो बाइडेन भी पोलैंड से लोगों को संबोधित करेंगे. ऐसे में कयास लगाए जा रहे हैं कि वह रूसी राष्ट्रपति के इस बयान पर पलटवार करेंगे.
बता दें, कल(20 फरवरी) को अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडन यूक्रेन पहुंचे थे. इस दौरान अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडन ने युद्ध से घिरे यूक्रेन को आर्थिक मदद देने का ऐलान किया है. राष्ट्रपति बाइडन ने यूक्रेन को 50 करोड़ डॉलर की आर्थिक सहायता देने का ऐलान किया है. साथ ही अमेरिकी राष्ट्रपति ने आश्वासन दिया है कि वह आगे भी यूक्रेन की मदद करते रहेंगे. इसके अलावा बाइडन ने यूक्रेन को एयर सर्विलांस रडार देने की भी घोषणा की है. अमेरिकी राष्ट्रपति ने आगे कहा कि वह यूक्रेन को जल्द ही हथियारों की सप्लाई में मदद करेंगे.
कारगिल युद्ध के साजिशकर्ता थे मुशर्रफ, 1965 में भारत के खिलाफ लड़े थे युद्ध
Parvez Musharraf: जानिए क्या है मुशर्रफ-धोनी कनेक्शन, लोग क्यों करते हैं याद
शाहरुख खान ने खुद इस बात का ऐलान किया है कि आर्यन डायरेक्शन में डेब्यू…
स्विट्जरलैंड के एक चर्च में घुसकर एक अफगान नागरिक ने हंगामा मचा दिया है। 17…
रांची। झारखंड विधानसभा चुनाव को लेकर दूसरे चरण में कल 38 सीटों पर वोटिंग है।…
रेल मदद, सोशल मीडिया और हेल्पलाइन नंबर 139 पर आने वाली शिकायतों की 24 घंटे…
कई यूजर्स के मन में सवाल रहता है कि व्हाट्सएप कॉल को रिकॉर्ड करना संभव…
नई दिल्ली: अमेरिकन सेंटर फॉर डिजीज कंट्रोल एंड प्रिवेंशन के अनुसार वॉटरक्रेस पोषक तत्वों से…