नई दिल्ली : रूस और यूक्रेन के बीच चल रही जंग को लगभग 10 महीने हो चुके हैं लेकिन दोनों के बीच किसी भी तरह की सुलह होती नज़र नहीं आ रही है. इस बीच रूस के राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन का बड़ा बयान सामने आया है. जहां उन्होंने यूक्रेन में अमेरिकी पैट्रियट मिसाइलों को शत प्रतिशत तबाह करने की बात कही है. इसके अलावा पुतिन ने कहा है कि पश्चिमी देश रूस को तोड़ना चाहते हैं.
दरअसल पोप फ्रांसिस ने आज यानी क्रिसमस पर रूस-यूक्रेन युद्ध को समाप्त करने का आग्रह किया। फ्रांसिस ने सेंट पीटर की बेसिलिका से वेटिकन में पारंपरिक क्रिसमस संदेश दिया. इस दौरान उन्होने अपने संदेश में यूक्रेन में “मूर्खतापूर्ण” युद्ध को समाप्त करने की अपील की है. गौरतलब है कि बीते बुधवार को राष्ट्रपति वलोडिमिर जेलेंस्की वॉशिंगटन पहुंचे थे. इस दौरान उन्होंने अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडेन से मुलाकात की और अधिक हथियारों की मांग की.
यूक्रेनी राष्ट्रपति की इस मांग पर अमेरिका ने पैट्रियट मिसाइल सिस्टम देने की घोषणा की है. बता दें, यह वही मिसाइल सिस्टम है, जिसका इस्तेमाल अमेरिका ने इराक के तानाशाह सद्दाम हुस्सैन की सल्तनत के खात्मे के लिए किया था. दो दिन पहले ही रूस के राष्ट्रपति पुतिन ने अमेरिकी पैट्रियट डिफेंस सिस्टम को पुराना बताया था. पुतिन ने कहा था कि यूक्रेन को अमेरिका जो पैट्रियट एयर डिफेंस सिस्टम की आपूर्ति करने के लिए कह रहा है, वह अमेरिका की पुरानी हथियार प्रणाली है. रूस के एस-300 सिस्टम से इसका मुकाबला करने में सक्षम है. ऐसे में पुतिन ने दावा किया है कि वह यूक्रेन की इस अमेरिकी मिसाइल को भी आसानी से तबाह कर देगा.
यूक्रेनी राष्ट्रपति से मुलाकात के बाद जो बाइडेन ने कहा था कि हम दोनों बिल्कुल समान दृष्टि साझा करते हैं। हम दोनों ही चाहते हैं कि ये युद्ध समाप्त हो। संयुक्त राज्य अमेरिका अपने सहयोगी यूक्रेन को युद्ध के मैदान में सफल करने पर ध्यान केंद्रित करेगा। बता दें कि इस दौरान राष्ट्रपति बाइडेन ने तीन बार रूस के राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन को Wrong कहकर बुलाया।
दिल्ली का अगला मेयर, गुजरात चुनाव और फ्री रेवड़ी, मनीष सिसोदिया ने बताए सारे राज!
India News Manch पर बोले मनोज तिवारी ‘रिंकिया के पापा’ पर डांस करना सबका अधिकार
राजस्थान राज्य के भीलवाड़ा ज़िले से एक हैरान कर देने वाला मामला सामने आया है,…
महाभारत युद्ध के दौरान गांधारी से मिले श्राप के कारण श्री कृष्ण के कुल में…
प्रसिद्ध तबलावादक उस्ताद जाकिर हुसैन का सोमवार सुबह 73 वर्ष की आयु में निधन हो…
इडियोपैथिक पल्मोनरी फाइब्रोसिस फेफड़ों से जुड़ी एक गंभीर बीमारी है. जब आप सांस लेते हैं,…
हापुड़ में पिटबुल कुत्ते से जुड़ा एक हैरान कर देने वाला मामला सामने आया है,…
भारतीय शतरंज खिलाड़ी डी गुकेश ने 18 साल की उम्र में सबसे कम उम्र के…