नई दिल्ली, पाकिस्तान में हुए सियासी बवाल के बाद पीपीपी नेता शहबाज़ शरीफ को प्रधानमंत्री बनने पर अब रूस के राष्ट्रपति पुतिन ने बधाई दी है. इस बधाई के साथ उन्होंने उम्मीद जताई है कि दोनों देशों के बीच आने वाले समय में सहयोग और भी अधिक बढ़ेगा.
पाकिस्तान के रूसी दूतावास ने राष्ट्रपति पुतिन का एक बधाई संदेश ट्वीट किया है. पुतिन के हवाले से ट्वीट किये गए इस संदेश में कहा गया है, ‘रूस के राष्ट्रपति पुतिन ने पाकिस्तान के नए पीएम शहबाज़ शरीफ को बधाई दी है जहां आगे उन्होंने दोनों देशों के बीच भविष्य में सहयोग बढ़ाने की भी उम्मीद जताई है. साथ ही इस ट्वीट में पुतिन के हवाले से अफ़ग़ानिस्तान और अंतरराष्ट्रीय आतंकवाद से लड़ने के लिए मोर्चे पर भी दोनों देशों के सहयोग बढ़ाने की उम्मीद जताई गयी है.’
बता दें इससे पहले पाकिस्तान के नए प्रधानमंत्री को तुर्की के राष्ट्रपति रेचेप तैय्यप अर्दोआन और पीएम मोदी ने भी अपने एक संदेश के साथ बधाई दी थी. जहाँ प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने अपने संदेश में नए नेतृत्व के साथ नए सहयोग की उम्मीद भी जताई थी. इसके अलावा तुर्की के राष्ट्रपति ने बताया था कि दोनों देशों के संबंध पहले से ही मज़बूत हैं जिसे लेकर वह आने वाले दिनों में और भी मज़बूत संबंधों की आशा करते हैं. उनके शब्दों में, ज़्यादा मुश्किलों के बावजूद भी पाकिस्तान ने खुद को लोकतंत्र से दूर नहीं होने दिया और कानून व्यवस्था भी बनी रही. तुर्की पाकिस्तान को हर स्थिति में मदद करने के लिए तैयार है.
अविश्वास प्रस्ताव पर मत हासिल कर इमरान की सरकार गिरने के बात ही शहबाज़ शरीफ पाकिस्तान के नए पीएम बने हैं. ऐसे में पुतिन की ओर से उनके लिए ये बधाई पूर्व प्रधानमंत्री इमरान खान के लिए सवाल खड़ा करती हैं. बता दें, इमरान खान इस साल 24 फरवरी को रूस के दौरे पर थे. जहां उसी दिन रूस के राष्ट्रपति पुतिन ने यूक्रेन के खिलाफ विशेष सैन्य कार्रवाई की घोषणा की थी. इमरान खान की सर्कार के बहुमत खोने के पीछे उन्होंने अमेरिका और विदेशी ताकतों का होना बताया था. जहां उन्हीं की पार्टी पीटीआई के कुछ नेताओं ने इसमें इमरान के रूस दौरे का हाथ होने का भी ज़िक्र किया था.
इस समय इमरान खान खुद अपने ही बयान में घिरते नज़र आ रहे हैं. रूस ने उस व्यक्ति को सत्ता की बधाई दी है जो अमेरिकी साजिश के बल पर सत्ता में आया था.
दावा किया गया कि बीजेपी में राष्ट्रीय महासचिव का पद संभालने वाले तावड़े के बारे…
दिल्ली की जहरीली हवाओं ने लोगों का सांस लेना दूभर कर दिया है. इस बीच…
एक कैदी जेल के गलियारे में आराम से बैठकर मोबाइल फोन पर बात करता नजर…
नई दिल्ली: बच्चों से लेकर बूढ़ों तक सभी को टमाटर की चटनी खाना पसंद है.…
हाल ही में राम चरण ने एआर रहमान से किया अपना वादा निभाया है. संगीतकार…
रेलवे भर्ती बोर्ड ने 28 नवंबर को होने वाली असिस्टेंट लोको पायलट भर्ती परीक्षा के…