Vladimir Putin: रुस-यूक्रेन के बीच जारी तनाव के बीच रुसी राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन दो दिवसीय यात्रा पर उत्तर कोरिया जा रहे हैं। 24 साल बाद यह उनकी पहली उत्तर कोरिया की यात्रा है। इस दौरान वो उत्तर कोरिया के राष्ट्रपति किम जोंग उन से मुलाक़ात करेंगे। पुतिन के इस दौरे से पश्चिमी देशों में हलचल मच गई है। दुनिया की निगाहें दो तानाशाहों के मुलाकात पर टिकी हुई है।
बता दें कि यात्रा की पुष्टि क्रेमलिन ने की है। इसे ‘मैत्रीपूर्ण राजकीय यात्रा’ करार दिया गया है। न्यूज एजेंसी AFP के अनुसार किम जोंग उन पुतिन का स्वागत करने के लिए खुद एयरपोर्ट पर मौजूद रहेंगे। इस दौरान उनकी बहन किम यो जोंग और बेटी किम जू ऐ भी मौजूद रह सकती है।
वहीं पुतिन के इस दौरे से यह कयास लगाए जा रहे हैं कि किम जोंग हथियार के बदले टेक्नोलॉजी ट्रांसफर से जुड़ी डील कर सकते हैं। जबसे रूस और यूक्रेन के बीच युद्ध शुरू हुआ ह। नार्थ कोरिया और रूस के बीच सैन्य और आर्थिक सहयोग में बढ़ोतरी देखी गई है। बता दें कि मार्च 2000 में राष्ट्रपति बनने के कुछ महीने बाद पुतिन पहली बार प्योंगयांग दौरे पर गए थे। इस दौरान उन्होंने किम के पिता और तत्कालीन नॉर्थ कोरिया के शासक किम जोंग इल से मुलाकात की थी।
also read: बकरीद पर गाजा में इजरायल का आतंक, पीएम नेतन्याहू ने किया बड़ा ऐलान
पाकिस्तानी नागरिकों के विदेश में भीख मांगने और ड्रग तस्करी, मानव तस्करी और अन्य आपराधिक…
कुछ दिनों पहले उद्धव ने अपने बेटे आदित्य ठाकरे के साथ मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस से…
महाराष्ट्र के अमरावती में महानुभाव आश्रम के शताब्दी समारोह को संबोधित करते हुए भागवत ने…
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक प्लेन एक घर की चिमनी से टकरा गया। इसके बाद वह…
मुख्यमंत्री आतिशी ने कहा कि मैं एलजी साहब का धन्यवाद देना चाहती हूं कि उन्होंने…
रवींद्र जडेजा की प्रेस कॉन्फ्रेंस विवाद के कारण एक टी20 मैच रद्द किए जाने की…