नई दिल्ली, Putin Rumoured Girlfriend इस समय दुनिया की नज़रे रूस के शासक पुतिन पर टिकी हुई हैं. यूक्रेन पर हमला करने वाले रूस के राष्ट्रपति पुतिन का निजी जीवन भी इस समय काफी चर्चा में है. इसी बीच एक नाम जो उनके निजी जीवन से जुड़ता आया है वो पूर्व जिमनास्ट एलिना काबएवा का है.
भले ही पूरी दुनिया इस समय रूस के राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन की आलोचना कर रही हो पर सच तो यह है की इस समय वह सुर्खियां बटोर रहे हैं. आपको बता दें की करीब एक दशक पूर्व से पुतिन का नाम पूर्व जिमनास्ट एलिना काबएवा से जोड़ा जाता रहा है. 38 वर्षीय एलिना काबएवा ओलिंपिक में गोल्ड मैडल भी जीत चुकी हैं. ऐसी भी खबरें रहती हैं की दोनों पुतिन और एलिना के दो जुड़वा बच्चे भी हैं.
राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन का नाम सबसे पहले एलिना के साथ साल 2008 में जोड़ा गया था. एक जासूस अखबार की ख़बरों में इस बात का खुलासा किया गया था. कुछ वर्षों बाद ही पुतिन ने अपनी पत्नी ल्यूडमिला से तलाक भी ले लिया था. इसी बीच एलिना के बारे में रूस की फर्स्ट लेडी होने की ख़बरों ने ज़ोरदार हवा पकड़ी. हालाँकि उन्होंने इस बात से सार्वजानिक तौर पर इंकार भी कर दिया था की वह रूसी राष्ट्रपति की पार्टनर हैं.
एलिना के इंकार करने के बावजूद दोनों की शादी और सगाई की अफवाहें तेज होने लगी. इसी बीच एक पारिवारिक जलसा भी हुआ. जहां वर्ष 2016 में एलिना को भी सार्वजानिक तौर पर रिंग पहने हुए स्पॉट किया गया. कैमरा की नज़रों से बचती एलिना की रिंग ने इन अफवाहों को और हवा दी.
माना जाता रहा है कि दोनों के बच्चे भी हैं. साल 2017 में एलिना के प्रेग्नेंट होने की खबर सामने आयी थी. उस समय एलीना एक जिम्नास्टिक कॉम्पिटिशन के लिए पहुंची थी उस दौरान उन्होंने ढीले कपडे पहने थे. जिसे देख ये कयास लगाए जा रहे थे कि ऐसा उन्होंने अपना बेबी बंप छिपाने के लिए किया था. बच्चों को लेकर भी काफी बातें होने लगी. लेकिन, रूस के राष्ट्रपति ने हमेशा अपनी निजी जीवन और परिवार को गुप्त ही रखा है. इसके विरुद्ध बोलने वाले एक संस्थान को भी रूस की सरकार पहले बंद करवा चुकी है.
प्रकाश झा द्वारा निर्देशित वेब सीरीज आश्रम 2020 में बॉबी देओल मुख्य भूमिका में नजर…
भव्य महाकुंभ के मेले दुनियाभर से श्रद्धालु पहुंचते हैं। इस दौरान त्रिवेणी संगम पर आस्था…
उत्तर प्रदेश के इटावा में एक किशोर को जबरन किन्नर बनाने का मामला सामने आया…
गृह मंत्री शाह ने कांग्रेस अध्यक्ष के इस्तीफा मांगने वाली मांग का भी जवाब दिया।…
परीक्षा पे चर्चा 2025' के लिए रजिस्ट्रेशन कराने के इच्छुक छात्र 14 जनवरी 2025 तक…
जेपीसी इस बिल पर सभी सियासी दलों के प्रतिनिधियों के साथ गहन चर्चा करेगी। बताया…