Advertisement
  • होम
  • दुनिया
  • Putin Rumoured Girlfriend : पुतिन की कथित गर्लफ्रेंड के तौर पर नाम कमाने वाली कौन है ये महिला…

Putin Rumoured Girlfriend : पुतिन की कथित गर्लफ्रेंड के तौर पर नाम कमाने वाली कौन है ये महिला…

Putin Rumoured Girlfriend  नई दिल्ली, Putin Rumoured Girlfriend  इस समय दुनिया की नज़रे रूस के शासक पुतिन पर टिकी हुई हैं. यूक्रेन पर हमला करने वाले रूस के राष्ट्रपति पुतिन का निजी जीवन भी इस समय काफी चर्चा में है. इसी बीच एक नाम जो उनके निजी जीवन से जुड़ता आया है वो पूर्व जिमनास्ट […]

Advertisement
Putin Rumoured Girlfriend : पुतिन की कथित गर्लफ्रेंड के तौर पर नाम कमाने वाली कौन है ये महिला…
  • March 3, 2022 5:01 pm Asia/KolkataIST, Updated 3 years ago

Putin Rumoured Girlfriend 

नई दिल्ली, Putin Rumoured Girlfriend  इस समय दुनिया की नज़रे रूस के शासक पुतिन पर टिकी हुई हैं. यूक्रेन पर हमला करने वाले रूस के राष्ट्रपति पुतिन का निजी जीवन भी इस समय काफी चर्चा में है. इसी बीच एक नाम जो उनके निजी जीवन से जुड़ता आया है वो पूर्व जिमनास्ट एलिना काबएवा का है.

कौन है वो हसीना?

भले ही पूरी दुनिया इस समय रूस के राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन की आलोचना कर रही हो पर सच तो यह है की इस समय वह सुर्खियां बटोर रहे हैं. आपको बता दें की करीब एक दशक पूर्व से पुतिन का नाम पूर्व जिमनास्ट एलिना काबएवा से जोड़ा जाता रहा है. 38 वर्षीय एलिना काबएवा ओलिंपिक में गोल्ड मैडल भी जीत चुकी हैं. ऐसी भी खबरें रहती हैं की दोनों पुतिन और एलिना के दो जुड़वा बच्चे भी हैं.

कितने समय से हैं ये खबरें

राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन का नाम सबसे पहले एलिना के साथ साल 2008 में जोड़ा गया था. एक जासूस अखबार की ख़बरों में इस बात का खुलासा किया गया था. कुछ वर्षों बाद ही पुतिन ने अपनी पत्नी ल्यूडमिला से तलाक भी ले लिया था. इसी बीच एलिना के बारे में रूस की फर्स्ट लेडी होने की ख़बरों ने ज़ोरदार हवा पकड़ी. हालाँकि उन्होंने इस बात से सार्वजानिक तौर पर इंकार भी कर दिया था की वह रूसी राष्ट्रपति की पार्टनर हैं.

होने लगी इंगेजमेंट और शादी की चर्चा

एलिना के इंकार करने के बावजूद दोनों की शादी और सगाई की अफवाहें तेज होने लगी. इसी बीच एक पारिवारिक जलसा भी हुआ. जहां वर्ष 2016 में एलिना को भी सार्वजानिक तौर पर रिंग पहने हुए स्पॉट किया गया. कैमरा की नज़रों से बचती एलिना की रिंग ने इन अफवाहों को और हवा दी.

बेबी बंप को छुपाने के लिए पहने ढ़ीले कपड़े

माना जाता रहा है कि दोनों के बच्चे भी हैं. साल 2017 में एलिना के प्रेग्नेंट होने की खबर सामने आयी थी. उस समय एलीना एक जिम्नास्टिक कॉम्पिटिशन के लिए पहुंची थी उस दौरान उन्होंने ढीले कपडे पहने थे. जिसे देख ये कयास लगाए जा रहे थे कि ऐसा उन्होंने अपना बेबी बंप छिपाने के लिए किया था. बच्चों को लेकर भी काफी बातें होने लगी. लेकिन, रूस के राष्ट्रपति ने हमेशा अपनी निजी जीवन और परिवार को गुप्त ही रखा है. इसके विरुद्ध बोलने वाले एक संस्थान को भी रूस की सरकार पहले बंद करवा चुकी है.

 

यह भी पढ़ें:

Ukraine Russia war: UNSC में रूसी हमले पर मतदान, चीन और भारत ने बनाई दूरी

Advertisement