Putin On Russia-Ukraine War नई दिल्ली, Putin On Russia-Ukraine War रूसी राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन दुनिया को एक और चेतावनी दी है और चेताया है की अब युद्ध सिर्फ तभी रुकेगा जब यूक्रेन अपने हथियार डाल दे. पुतिन की ये धमकी तुर्की के राष्ट्रपति तैयप एर्दोगन के साथ रविवार को हुई फ़ोन पर बातचीत के दौरान […]
नई दिल्ली, Putin On Russia-Ukraine War रूसी राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन दुनिया को एक और चेतावनी दी है और चेताया है की अब युद्ध सिर्फ तभी रुकेगा जब यूक्रेन अपने हथियार डाल दे. पुतिन की ये धमकी तुर्की के राष्ट्रपति तैयप एर्दोगन के साथ रविवार को हुई फ़ोन पर बातचीत के दौरान सामने आयी है.
रविवार को पुतिन ने तुर्की राष्ट्रपति से फ़ोन पर हुई बातचीत के दौरान बताया, ‘यूक्रेन हमारी शर्तें मान ले तो युद्ध ख़तम हो जाएगा.’ इस बात की खबर रूसी मीडिया द्वारा आयी है जहां मीडिया के मुताबिक ‘पुतिन किसी के बस में नहीं हैं उल्टा पुतिन का कहना है कि उसने नरसंहार रोकने के लिए यूक्रेन पर हमला किया है.’
बताते चलें पिछले कई दिनों से भारतीय प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी समेत अन्य देशों के कई नेता पुतिन से फ़ोन पर बातचीत द्वारा यूक्रेन पर हमलों को बातचीत के माध्यम से हल करने का प्रयास कर रहे हैं. जहां ख़बरों की मानें तो रविवार को तुर्की के साथ हुई बातचीत में रूसी राष्ट्रपति पुतिन ने ये साफ़ कहा की, ‘इस सैन्य अभियान को केवल तभी रोका जा सकता है जब कीव रुक जाए, और रूस की सभी शर्तें मान ली जाए.’
तुर्की से बातचीत के दौरान एक बार फिर से फ्रांस के राष्ट्रपति इमैनुएल मैक्रों ने रूसी राष्ट्रपति पुतिन से बात की. जानकारी के अनुसार दोनों नेताओं के बीच 1 घंटे 45 मिनट तक बातचीत चली. जिसके कुछ अच्छे परिणाम निकलते नज़र नहीं आ रहे हैं. उल्टा रूस अपनी शर्तों को मनवाने के लिए अड़ा हुआ है.