नई दिल्ली, यूक्रेन पर हमला करने के बाद अमेरिका समेत कई यूरोपीय देशों ने रूस पर प्रतिबंध लगाए हैं. इन प्रतिबंधों में आर्थिक, राजनीतिक और व्यापारिक बंदिशें शामिल हैं।
रूस द्वारा यूक्रेन पर किये गए हमले के वाद अमेरिका और यूरोपीय देशों द्वारा पिछले दिनों पुतिन और उनके परिवार पर प्रतिबंध लगा दिये गए थे. इसमें राजनीतिक, आर्थिक और व्यापारिक पक्ष शामिल हैं. जानकारी के मुताबिक अब ये प्रतिबंध पुतिन की कथित गर्लफ्रैंड अलीना यानी रूस की सीक्रेट फर्स्ट लेडी पर भी लगाए जा सकते हैं. अब तक ये प्रतिबंध सिर्फ पुतिन, उनके करीबी, बेटियों और रूस के रईसों पर ही लगाए थे.
अलीना का नाम उन लोगों में शामिल है जिनपर यूरोपीय संघ ने पिछले दिनों प्रतिबंध लगाने के लिये अपनी स्वीकृति दी थी. खबरों की माने तो अलीना की भूमिका क्रेमलिन का प्रोपोगैंडा बढ़ाने में शामिल है. साथ ही ये प्रतिबंध उनपर पुतिन के साथ उनकी नज़दीकियों को लेकर भी लगाए जा सकते हैं. हालांकि अबतक अलीना पर प्रतिबंध लगाए जाने वाले प्रस्ताव पर आधिकारिक हस्ताक्षर नहीं किये गए हैं.
भले ही पूरी दुनिया इस समय रूस के राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन की आलोचना कर रही हो पर सच तो यह है कि इस समय वह सुर्खियां बटोर रहे हैं. आपको बता दें की करीब एक दशक पूर्व से पुतिन का नाम पूर्व जिमनास्ट अलीना काबएवा से जोड़ा जाता रहा है. 38 वर्षीय अलीना काबएवा ओलिंपिक में गोल्ड मैडल भी जीत चुकी हैं. ऐसी भी खबरें रहती हैं की दोनों पुतिन और अलीना के दो जुड़वा बच्चे भी हैं.
प्रकाश झा द्वारा निर्देशित वेब सीरीज आश्रम 2020 में बॉबी देओल मुख्य भूमिका में नजर…
भव्य महाकुंभ के मेले दुनियाभर से श्रद्धालु पहुंचते हैं। इस दौरान त्रिवेणी संगम पर आस्था…
उत्तर प्रदेश के इटावा में एक किशोर को जबरन किन्नर बनाने का मामला सामने आया…
गृह मंत्री शाह ने कांग्रेस अध्यक्ष के इस्तीफा मांगने वाली मांग का भी जवाब दिया।…
परीक्षा पे चर्चा 2025' के लिए रजिस्ट्रेशन कराने के इच्छुक छात्र 14 जनवरी 2025 तक…
जेपीसी इस बिल पर सभी सियासी दलों के प्रतिनिधियों के साथ गहन चर्चा करेगी। बताया…