Advertisement

Putin on Zelensky : जेलेंस्की के शांति प्रस्ताव पर भड़के पुतिन, बोले- मैं उन्हें कुचल दूंगा

Putin on Zelensky  नई दिल्ली, Putin on Zelensky  पश्चिमी मीडिया की ओर से रूस के राष्ट्रपति पुतिन द्वारा यूक्रेनियन को ‘कुचल’ देंगे जैसा बयान सामने आ रहा है. जहां अब्रामोविच द्वारा जेलेंस्की द्वारा लिखा गया एक शांति प्रस्ताव देख कर रूस के राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन गुस्साए नज़र आये. यूक्रेन को कुचल देंगे पुतिन? दरअसल रूस […]

Advertisement
Putin on Zelensky : जेलेंस्की के शांति प्रस्ताव पर भड़के पुतिन, बोले- मैं उन्हें कुचल दूंगा
  • March 29, 2022 4:52 pm Asia/KolkataIST, Updated 3 years ago

Putin on Zelensky 

नई दिल्ली, Putin on Zelensky  पश्चिमी मीडिया की ओर से रूस के राष्ट्रपति पुतिन द्वारा यूक्रेनियन को ‘कुचल’ देंगे जैसा बयान सामने आ रहा है. जहां अब्रामोविच द्वारा जेलेंस्की द्वारा लिखा गया एक शांति प्रस्ताव देख कर रूस के राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन गुस्साए नज़र आये.

यूक्रेन को कुचल देंगे पुतिन?

दरअसल रूस और यूक्रेन के बीच अनौपचारिक दूत के रूप में काम करने वाले रूस के व्यवसायी रोमन अब्रामोविच (Roman Abramovich ) से ये बात कही गयी. ख़बरों की मानें तो राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन के द्वारा कहा गया की वह यूक्रेनियन को कुचल देंगे. ब्रिटिश के एक दैनिक समाचार के अनुसार ये घटना तब हुई जब अब्रामोविच द्वारा पुतिन को जेलेंस्की का एक नोट सौपा गया.

नोट लेकर बहुचे अब्रामोविच

रिपोर्ट्स कहती हैं कि पुतिन ने ये नोट पढ़ने के बाद कहा कि उसे बताओ की मैं उसे कुचल दूंगा. आपको बता दें की अब्रामोविच द्वारा 24 फरवरी को शुरू हुए हमलों को लेकर यूक्रेन और रूस के इस युद्ध को रोकने के लिए यूक्रेन की ओर से मदद करने को स्वीकारा था. पिछले दिनों जब अब्रामोविच का विमान इस्तांबुल से मास्को आये तो उन्होंने जेलेंस्की का ये नोट पुतिन को सौपा और फिर वह वापस आ गए.

शांति वार्ताकारों के अंदर मिले ज़हऱ के लक्षण

इसी बीच महीने की शुरुआत में अब्रामोविच और यूक्रेन के शांति वार्ताकारों के अंदर एक संदिग्ध प्रकार के ज़हर के पाए जाने के लक्षण की खबर सामने आयी थी. ये लक्षण कीव की एक बैठक के बाद बताए जा रहे थे. हालांकि यूक्रेन के अधिकारीयों द्वारा इस खबर का खंडन किया गया था. इस बारें में यूक्रेन के एक वार्ताकार ने बताया कि ‘विभिन्न षड्यंत्र के सिद्धांतों के बीच बहुत सारी अटकले भी हैं.’ एक और अधिकारी द्वारा ऐसी ख़बरों पर विश्वास न करने का आग्रह किया गया था. बाद में शांति वार्ताकारों के बीमार पड़ने का कारण पर्यावरणीय बताया गया था.

यह भी पढ़ें:

Bengal: बीरभूम में TMC नेता पर बम हमले के बाद कटा बवाल,10 लोगों को जिंदा जलाया

Advertisement