नई दिल्ली। अमेरिकी राष्ट्रपति चुनाव से पहले डोनाल्ड ट्रंप ने टेस्ला के मालिक एलन मस्क को इंटरव्यू दिया है। इसमें पूर्व राष्ट्रपति ट्रंप ने व्लादिमीर पुतिन और चीन के शी जिनपिंग की तारीफ की है। साथ ही जो बाइडन को खूब लताड़ा है। ट्रंप ने व्लादिमीर पुतिन और शी जिनपिंग की तारीफ करते हुए कहा […]
नई दिल्ली। अमेरिकी राष्ट्रपति चुनाव से पहले डोनाल्ड ट्रंप ने टेस्ला के मालिक एलन मस्क को इंटरव्यू दिया है। इसमें पूर्व राष्ट्रपति ट्रंप ने व्लादिमीर पुतिन और चीन के शी जिनपिंग की तारीफ की है। साथ ही जो बाइडन को खूब लताड़ा है। ट्रंप ने व्लादिमीर पुतिन और शी जिनपिंग की तारीफ करते हुए कहा कि वो दोनों अपने देश से प्यार करते हैं। उनका प्यार अलग तरह का है। उन्होंने मस्क के सामने ये भी कहा कि अमेरिका को एक मजबूत राष्ट्रपति की जरूरत है।
इंटरव्यू में ट्रंप ने कहा कि वे गेम में टॉप पर हैं। जो बाइडन की वजह से चीन, रूस और उत्तर कोरिया एक हो गए हैं। इनसे निपटने के लिए अमेरिका को मजबूत राष्ट्रपति की जरूरत है। ट्रंप ने ये भी कहा कि उनकी व्लादिमीर पुतिन के साथ बहुत अच्छी पटती थी। वो मेरा सम्मान करते थे और हम यूक्रेन के बारे में बातें करते थे। यूक्रेन रूस की आंखों का तारा था मैंने उन्हें कहा था कि यूक्रेन पर हमला न करें।
इंटरव्यू के दौरान डोनाल्ड ट्रंप ने मौजूदा राष्ट्रपति जो बाइडन को ‘स्लीपी जो’ कहकर बुलाया। उन्होंने ये दावा किया कि अगर बाइडेन अमेरिका के राष्ट्रपति नहीं होते तो रूस कभी भी यूक्रेन पर हमला नहीं करता। बता दें कि तकनीकी कमियों की वजह से डोनाल्ड ट्रंप का एलन मस्क के साथ इंटरव्यू 40 मिनट देर से शुरू हुआ। मस्क ने इसे लेकर कहा कि डीडीओएस अटैक की वजह से ऐसा हुआ है।
हिंदुओं के सैलाब और भारत के दबाव के सामने बांग्लादेश ने टेके घुटने, बोला शेख हसीना…