नई दिल्ली: इमरान खान की गिरफ्तारी के बाद पूरे पाकिस्तान में बवाल जारी है. हंगामे को देखते हुए पूरे देश में ही धारा 144 लगा दी गई है. इस बीच पार्टी पीटीआई ने दावा किया है कि पाकिस्तान के क्वेटा में विरोध प्रदर्शन के बाद पुलिस की कार्रवाई में एक PTI समर्थक की मौत हो गई है. दावा किया गया है कि पुलिस की गोलियां लगने से अन्य चार समर्थक भी घायल हो गए हैं. उधर PTI कार्यकर्ता कराची में सड़कों पर उतरकर विरोध कर रहे हैं. हालात और भी बिगड़ने की आशंका जताई जा रही है जिसके मद्देनजर पुलिस ने PTI कार्यकर्ताओं पर आंसू गैस के गोले दागे हैं.
गौरतलब है कि बढ़ते बवाल के बीच पाकिस्तान सरकार ने पूरे देश में धारा 144 लागू कर दी है. PTI समर्थक इमरान खान की गिरफ्तारी से इतने नाराज़ हैं कि वो सेना के कोर कमांडर के आवास पर भी हमला कर रहे हैं.
बता दें, पूर्व प्रधानमंत्री इमरान की गिरफ्तारी के बाद पीटीआई के उपाध्यक्ष शाह महमूद कुरैशी ने शांतिपूर्ण विरोध के लिए PTI के कार्यकर्ताओं को बुलाया था. कुरैशी ने कहा था कि इमरान खान के साथ एकजुट होकर शांतिपूर्ण तरीके से विरोध किया जाएगा. हालांकि इस बीच हालात बेकाबू हो गए और वह खुद आगे की कार्रवाई तय करने के लिए इस्लामाबाद के लिए रवाना हो गए हैं. जानकारी के अनुसार इस्लामाबाद में इमरान खान की गिरफ्तारी को लेकर पीटीआई नेतृत्व और छह सदस्यीय समिति की बैठक बुलाई गई है.
बता दें, हाई कोर्ट ने इमरान खान की गिरफ्तारी मामले में NAB के DG को समन भी जारी किया है. जहां चीफ जस्टिस ने कहा है कि अधिकारी अपनी जिम्मेदारी से भाग नहीं सकते हैं. बता दें, इमरान खान की गिरफ्तारी को लेकर तुरंत पुलिस और प्रशासन के अधिकारियों को भी तलब किया गया है. हालांकि इमरान खान के वकील ने कहा कि जिस तरह से PTI प्रमुख को गिरफ्तार किया गया वो गैरकानूनी है.
वहीं सुनवाई के दौरान IG ने कोर्ट को बताया है कि गिरफ़्तारी से पहले इमरान खान को NAB ने वारंट जारी किया था. इसके अलावा हाई कोर्ट में इस वारंट की एक कॉपी भी जमा की गई है. इस दौरान चीफ जस्टिस ने हाई कोर्ट परिसर में हुई तोड़फोड़ को लेकर भी नाराज़गी जताई. जहां मामले की सुनवाई कर रहे चीफ जस्टिस ने कहा कि आज हाई कोर्ट में जो कुछ भी हुआ वह अक्षम्य है.
यह भी पढ़ें-
Uorfi Javed : बबलगम से बने टॉप में नजर आईं उर्फी जावेद,फोटोज हो रही हैं वायरल
राजस्थान: लिथियम का मिला भंडार, जम्मू-कश्मीर के बाद दूसरी बड़ी खोज
नई दिल्ली। विश्व विख्यात तबला वादक जाकिर हुसैन के निधन की खबरों की अभी आधिकारिक…
भारत की महिला हॉकी टीम ने शानदार प्रदर्शन करते हुए 2024 वीमेंस जूनियर एशिया कप…
मुंबई ने श्रेयस अय्यर की कप्तानी में 2024 सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी का खिताब जीतकर…
सीएम योगी ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर लिखा है, 'विश्व विख्यात तबला वादक, 'पद्म…
देवेंद्र फडणवीस सरकार में हसन मुश्रीफ इकलौते मुस्लिम मंत्री हैं। 70 वर्षीय मुश्रीफ कागल सीट…
रजत पाटीदार इस प्रदर्शन को देखते हुए आईपीएल 2025 में उन्हें कप्तानी मिलने की संभावना…