पाकिस्तान चुनाव आयोग ने इमरान खान को आचार संहिता का उल्लंघन करने के मामले में बिना शर्त माफी दे दी है. इसके साथ ही इमरान खान के पाकिस्तान के प्रधानमंत्री बनने की आखिरी बाधा खत्म हो गई है. पीटीआई नेता ने पीएम की शपथ की तारीख की घोषणा ट्वीट कर की है.
इस्लामाबाद. तहरीक-ए-इंसाफ पार्टी अध्यक्ष इमरान खान 18 अगस्त को पाकिस्तान के प्रधानमंत्री पद की शपथ ले सकते हैं. पीटीआई नेताओं ने शुक्रवार को इस संबंध में जानकारी दी. पीटीआई नेता फैसल जावेद खान ने ट्वीट कर कहा कि इमरान खान 18 अगस्त को इस्लामिक रिपब्लिक ऑफ पाकिस्तान के प्राइम मिनिस्टर पद की शपथ लेंगे. इसके अलावा फैसल जावेद खान ने एक अन्य ट्वीट में कहा है कि भारतीय क्रिकेट लीजैंड और कैप्टन के पुराने दोस्त कपिल देव, नवजोत सिंह सिद्धू और सुनील गावस्कर भी शपथ ग्रहण समारोह में शामिल होने के लिए आमंत्रित हैं.
पीटीआई सीनेजर फैसल ने ये ट्वीट राष्ट्रपति ममनून हुसैन द्वारा 13 अगस्त को नेशनल असेंबली का एक सत्र बुलाने की घोषणा के बाद किया है. नेशनल असेंबली सत्र के दौरान नव निर्वाचित सदस्य शपथ लेंगे. 25 जुलाई को हुए पाकिस्तान के आम चुनाव में पीटीआई 116 सीटें जीतकर सबसे बड़ी पार्टी के रुप में उभरी है. पीटीआई की संसदीय समिति ने सोमवार को इमरान खान को आधिकारिक तौर पर अपना संसदीय नेता घोषित कर देश के अगले प्रधानमंत्री के लिए नामित किया था.
पाकिस्तानी मीडिया के मुताबिक, राष्ट्रपति ममनून हुसैन ने देश के अगले पीएम के शपथ ग्रहण समारोह के चलते अपनी स्कॉटलैंड यात्रा टालने का निर्णय लिया है. उनका 16 से 19 अगस्त तक एडिनबर्ग के दौरे का कार्यक्रम तय था. इसी दौरान पीएम की शपथ ग्रहण की तारीख पड़ने पर उन्होंने यह कार्यक्रम टाल दिया है. वे अब बाद में इस यात्रा पर जाएंगे. इससे पहले पीटीआई ने इमरान खान की शपथ के लिए 11 अगस्त का समय बताया था. 14 अगस्त को पाकिस्तान का स्वतंत्रता दिवस है, ऐसे में वे प्रधानमंत्री के तौर पर झंडा नहीं फहरा पाएंगे.
Imran Khan to take oath as Prime Minister of Islamic Republic of Pakistan on the 18th Aug 2018 inshALLAH
— Faisal Javed Khan (@FaisalJavedKhan) August 10, 2018
Cricket legends from India and Kaptaan's old friends Kapil Dev, Sidhu and Sunil Gavaskar have been invited to attend Oath Taking Ceremony of Pakistan's PM Imran Khan @sherryontopp @therealkapildev @36notout
— Faisal Javed Khan (@FaisalJavedKhan) August 10, 2018
इमरान खान के शपथ ग्रहण समारोह में शामिल होने पर बोले कपिल देव- न्योता मिले तो पाकिस्तान जाऊं