इस्लामाबादः पाकिस्तान में 25 जुलाई को होने जा रहे आम चुनाव में सियासी पारा चढ़ते ही जा रहा है. पाक चुनाव में पाकिस्तान तहरीक-ए-इंसाफ (PTI) के अध्यक्ष इमरान खान अपने बयानों की वजह से लगातार सुर्खियों में बने हुए हैं. हाल में नवाज शरीफ की पार्टी पाकिस्तान मुस्लिम लीग (नवाज) के समर्थकों को गधा कहने की वजह से उन्हें काफी विरोध भी झेलना पड़ा. इस बार उन्होंने अपने भाषण में भारत का जिक्र करते हुए जनता से वोट की अपील की.
इमरान खान ने गुरुवार को एक रैली के दौरान कहा कि अगर आप भारत की तरह ही पाकिस्तान की तरक्की चाहते हैं तो उनकी पार्टी के लिए वोट करें. जाहिर है पाकिस्तानी आर्मी के चहेते इमरान खान इस बात से इत्तेफाक तो रखते हैं कि सीमा पर भारत को आंखें दिखाने वाला पाकिस्तान हमारे देश और हमारे विकास के एजेंडे से अभी कोसों दूर है. यही वजह है कि वह पड़ोसी मुल्क की अवाम को पाकिस्तान को भारत जैसा देश बनाने का सपना दिखा रहे हैं.
बताते चलें कि इमरान खान ने ईद के मौके पर भी पाकिस्तानी जनता को मुबारकबाद देते हुए इसी तरह की अपील की थी. उस समय इमरान खान ने कहा था, ‘पाकिस्तान की अवाम अगर देश को भारत की तरह आगे बढ़ते देखना चाहती है तो आप मुझे वोट करें. हम पाकिस्तान को वैसे ही आगे ले जाएंगे जैसे भारत के प्रधानमंत्री उसको आगे ले जा रहे हैं.’
गौरतलब है कि यह पाकिस्तान में 13वें आम चुनाव हैं. पाकिस्तान की नेशनल असेंबली में कुल 342 सीटें हैं. इनमें से 272 सीटों पर सीधे चुनाव होते हैं. 60 सीटें महिलाओं और 10 सीटें अल्पसंख्यकों के लिए आरक्षित होती हैं. नेशनल असेंबली का कार्यकाल 5 साल का होता है. 25 जुलाई को नेशनल असेंबली की 272 सीटों और 4 प्रांतीय विधानसभाओं के लिए वोट डाले जाएंगे.
आज के समय में हर व्यक्ति लंबे समय तक युवा और ऊर्जा से भरपूर दिखना…
दिल्ली के तिहाड़ जेल में बंद कुख्यात अंडरवर्ल्ड डॉन छोटा राजन तबीयत अचानक बिगड़ गई…
वास्तु शास्त्र में सुबह उठने के बाद कुछ कार्य करने पर प्रतिबंध है जिन्हे करने…
फिलहाल इस फिल्म की शूटिंग चल रही है, जिसे बीच में ही रोकना पड़ा है.…
राजमिस्त्री मोईनुद्दीन, उसकी पत्नी आसमा और उसकी तीन बेटियों का शव उनके किराये के घर…
महाराष्ट्र के पुणे से एक हैरान कर देने वाला मामला सामने आया है, जहां पर…