Advertisement
  • होम
  • दुनिया
  • Pakistan Elections पाकिस्तान चुनाव 2018: सियासी जंग में हिंदुस्तान के नाम पर मांगे जा रहे वोट, इमरान खान बोले- भारत जैसी तरक्की चाहते हो तो पाक चुनाव में मुझे वोट दें

Pakistan Elections पाकिस्तान चुनाव 2018: सियासी जंग में हिंदुस्तान के नाम पर मांगे जा रहे वोट, इमरान खान बोले- भारत जैसी तरक्की चाहते हो तो पाक चुनाव में मुझे वोट दें

Pakistan Elections पाकिस्तान चुनाव 2018: पाकिस्तान में 25 जुलाई को चुनाव होने जा रहे हैं. बीते गुरुवार एक बार फिर पाकिस्तान तहरीक-ए-इंसाफ (PTI) के अध्यक्ष इमरान खान ने भारत के नाम पर जनता से वोटों की अपील की. उन्होंने कहा कि अगर आप भारत की तरह पाकिस्तान की तरक्की चाहते हैं तो पाक चुनाव में उनकी पार्टी के लिए वोट करें.

Advertisement
PTI Chief Imran khan ask people to vote for him if they want progress like India
  • July 20, 2018 4:31 am Asia/KolkataIST, Updated 6 years ago

इस्लामाबादः पाकिस्तान में 25 जुलाई को होने जा रहे आम चुनाव में सियासी पारा चढ़ते ही जा रहा है. पाक चुनाव में पाकिस्तान तहरीक-ए-इंसाफ (PTI) के अध्यक्ष इमरान खान अपने बयानों की वजह से लगातार सुर्खियों में बने हुए हैं. हाल में नवाज शरीफ की पार्टी पाकिस्तान मुस्लिम लीग (नवाज) के समर्थकों को गधा कहने की वजह से उन्हें काफी विरोध भी झेलना पड़ा. इस बार उन्होंने अपने भाषण में भारत का जिक्र करते हुए जनता से वोट की अपील की.

इमरान खान ने गुरुवार को एक रैली के दौरान कहा कि अगर आप भारत की तरह ही पाकिस्तान की तरक्की चाहते हैं तो उनकी पार्टी के लिए वोट करें. जाहिर है पाकिस्तानी आर्मी के चहेते इमरान खान इस बात से इत्तेफाक तो रखते हैं कि सीमा पर भारत को आंखें दिखाने वाला पाकिस्तान हमारे देश और हमारे विकास के एजेंडे से अभी कोसों दूर है. यही वजह है कि वह पड़ोसी मुल्क की अवाम को पाकिस्तान को भारत जैसा देश बनाने का सपना दिखा रहे हैं.

बताते चलें कि इमरान खान ने ईद के मौके पर भी पाकिस्तानी जनता को मुबारकबाद देते हुए इसी तरह की अपील की थी. उस समय इमरान खान ने कहा था, ‘पाकिस्तान की अवाम अगर देश को भारत की तरह आगे बढ़ते देखना चाहती है तो आप मुझे वोट करें. हम पाकिस्तान को वैसे ही आगे ले जाएंगे जैसे भारत के प्रधानमंत्री उसको आगे ले जा रहे हैं.’

गौरतलब है कि यह पाकिस्तान में 13वें आम चुनाव हैं. पाकिस्तान की नेशनल असेंबली में कुल 342 सीटें हैं. इनमें से 272 सीटों पर सीधे चुनाव होते हैं. 60 सीटें महिलाओं और 10 सीटें अल्पसंख्यकों के लिए आरक्षित होती हैं. नेशनल असेंबली का कार्यकाल 5 साल का होता है. 25 जुलाई को नेशनल असेंबली की 272 सीटों और 4 प्रांतीय विधानसभाओं के लिए वोट डाले जाएंगे.

Pakistan Elections 2018 LIVE Updates, 5 days to go: 5 दिन बाद पाकिस्तान में चुनाव, इमरान खान का आरोप- नवाज शरीफ और जरदारी ने मिलकर देश को बर्बाद किया

Pakistan Elections 2018: 2013 के चुनावों में नवाज शरीफ की पीएमएल-एन को मिली थीं इतनी सीटें, पीपीपी, पीटीआई का था यह हाल

Tags

Advertisement