बेशर्मी पर उतरे प्रदर्शनकारी छात्र, शेख हसीना का ब्रा लहराते हुए शान से बनाया Video

नई दिल्ली। पड़ोसी देश बांग्लादेश में महीने से चल रहे आरक्षण विरोधी प्रदर्शन के बाद पीएम शेख हसीना ने सोमवार,5 अगस्त को अपने पद से इस्तीफा दे दिया और देश छोड़कर चली गईं। C-130 ट्रांसपोर्ट एयरक्राफ्ट से वो शाम 6 बजे गाजियाबाद के हिंडन एयरबेस पहुंची। बताया जा रहा है कि हसीना यहां से लंदन या फ़िनलैंड किसी अन्य देश जा सकती है।

प्रधानमंत्री का ब्रा का लेकर भागे छात्र

इधर शेख हसीना के देश छोड़ते ही प्रदर्शनकारी छात्र पीएम आवास में घुस गए और जमकर उत्पात मचाया। प्रधानमंत्री कार्यालय के गेट को फांदकर प्रदर्शनकारी घुसे और लूट मचा दी। किसी ने बिरयानी खाई तो कोई पीएम के बेड पर जाकर सो रहा था। विरोधी ने बांग्लादेश के संस्थापक शेख मुजीबूर्रहमान की तस्वीर को क्रेन से खरोंचकर नीचे उतार फेंक दिया। इतना ही नहीं कुछ प्रदर्शनकरी बेशर्मी पर उतर आये और प्रधानमंत्री हसीना का ब्रा तक चुरा कर ले गए।

https://www.inkhabar.com/wp-content/uploads/2024/08/WhatsApp-Video-2024-08-06-at-08.26.21.mp4

वीडियो देखकर भड़के लोग

इसका एक वीडियो वायरल हो रहा है, जिसमें प्रदर्शनकारी छात्र बांग्लादेशी पीएम का ब्रा दोनों हाथ में लेकर शान से लहरा रहे हैं। वहीं कुछ लोग इसका वीडियो भी बना रहे। वायरल हो रहे इस वीडियो पर भारत के यूएजर्स तरह-तरह की प्रतिकिर्या दे रहे हैं। एक यूजर ने इसे अराजकता का नंगा नाच बताया तो एक यूजर भारत को सावधान कर रहा है। कुछ लोग छात्रों की इस हरकत की तुलना जानवर से कर रहे हैं।

चीन समर्थक बेगम खालिदा जिया के लिए आज टूटेगा जेल का ताला, भारत की मुसीबत बढ़ी

Tags

Bangladesh News Live NewsBangladesh ProtestsBangladesh Protests NewsBangladesh Protests Updates NewsToday Bangladesh News
विज्ञापन