नई दिल्ली. अंतराष्ट्रीय मंचों पर अपनी जमकर तारीफ करने वाली पाकिस्तान की इमरान खान सरकार दुनियाभर में फैल रहे कोरोना वायरस के हाहाकार में चीन में फंसे अपने छात्रों को बचाने के लिए भी सक्षम नहीं है. इसका ताजा उदाहरण है पाकिस्तानी छात्रों की मदद मांगते हुए सोशल मीडिया पर वीडियो और उनके परिवारों का पाकिस्तान में सड़कों पर उतरकर विरोध. सिर्फ आम लोग ही नहीं, इस्लामाबाद हाईकोर्ट भी पाकिस्तान सरकार से चीन में फंसे बच्चों को वापस लेने की बात कह चुका है. इस सबके बावजूद भी पाकिस्तान की पीटीआई सरकार अपने देश के छात्रों को बचाने के लिए किसी भी तरह का कदम उठाने के लिए तैयार नहीं है.
पाकिस्तान सरकार से इस्लामाबाद हाईकोर्ट ने जब फंसे छात्रों को वापस देश लाने के फैसले पर विचार करने लिए कहा तो सरकार ने कुछ अजीब तर्क अदलात में दिए. इमरान खान सरकार ने कहा कि दुनिया के 194 मुल्कों में से सिर्फ 23 देशों ने ही अपने नागरिकों को चीन से वापस बुलाया है.
हाईकोर्ट ने सरकार के जवाब पर कहा कि 23 देश अपने नागरिकों को वापस बुलाने का इंतजाम कर सकते हैं तो पाकिस्तान क्यों नहीं. इसके साथ ही कोर्ट ने एक याचिका पर सुनवाई के दौरान यह भी कहा कि पड़ोसी देश बांग्लादेश जब अपने नागरिकों को चीन से निकाल सकता है तो पाकिस्तान अपने छात्रों को क्यों नहीं ला सकता है.
पाकिस्तान में इमरान खान सरकार के खिलाफ सड़कों पर छात्रों के परिवार
पाकिस्तान सरकार का अपने देशवासियों को लेकर इस तरह का रवैया वहां के लोगों में भी गुस्सा पैदा कर रहा है. पिछले कई दिनों से पाकिस्तान के बड़े शहरों में फंसे छात्रों के परिवार और लोग एक साथ मिलकर सरकार के खिलाफ विरोध प्रदर्शन करते हुए अपने बच्चों को वापस बुलाने की अपील कर रहे हैं. हालांकि, अभी तक इमरान खान सरकार इस मामले में कोई कार्रवाई नहीं कर रही है. अब पाकिस्तान के छात्र चीन में कितने दिन फंसे रहेंगे, इसका जवाब खुद सरकार के पास नहीं.
Indian Cricket Team: ऐसा माना जा रहा है कि इंग्लैंड सीरीज के लिए भारतीय स्क्वॉड…
Adam Gilchrist: भारतीय टीम ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी तकरीबन 10 साल बाद हारी है.…
द्र सरकार देश की बड़ी सरकारी तेल कंपनियों को बड़ा तोहफा दे सकती है। सरकार…
महाकुंभ में श्रद्धालुओं की सेवा के लिए गौतम अडानी ने इंटरनेशनल सोसाइटी फॉर कृष्णा कॉन्शियसनेस…
Nitish Kumar Reddy: भारतीय ऑलराउंडर नितीश कुमार रेड्डी को बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी 2024-25 से वापस लौटने…
फिल्म गेम चेंजर ने भारत में 10,858 शो के 4 लाख से ज्यादा टिकटों के…