Protest in Pakistan Over Corona Virus: दुनियाभर में मच रहे कोरोना वायरस के हाहाकार के बीच पाकिस्तान की इमरान खान सरकार चीन के वुहान में फंसे अपने छात्रों को लाने में कोई मदद नहीं कर रही है. लोग अब विरोध में सरकार के खिलाफ सड़कों पर हैं. इस्लामाबाद हाईकोर्ट भी मामले में दखल दे चुका है.
नई दिल्ली. अंतराष्ट्रीय मंचों पर अपनी जमकर तारीफ करने वाली पाकिस्तान की इमरान खान सरकार दुनियाभर में फैल रहे कोरोना वायरस के हाहाकार में चीन में फंसे अपने छात्रों को बचाने के लिए भी सक्षम नहीं है. इसका ताजा उदाहरण है पाकिस्तानी छात्रों की मदद मांगते हुए सोशल मीडिया पर वीडियो और उनके परिवारों का पाकिस्तान में सड़कों पर उतरकर विरोध. सिर्फ आम लोग ही नहीं, इस्लामाबाद हाईकोर्ट भी पाकिस्तान सरकार से चीन में फंसे बच्चों को वापस लेने की बात कह चुका है. इस सबके बावजूद भी पाकिस्तान की पीटीआई सरकार अपने देश के छात्रों को बचाने के लिए किसी भी तरह का कदम उठाने के लिए तैयार नहीं है.
पाकिस्तान सरकार से इस्लामाबाद हाईकोर्ट ने जब फंसे छात्रों को वापस देश लाने के फैसले पर विचार करने लिए कहा तो सरकार ने कुछ अजीब तर्क अदलात में दिए. इमरान खान सरकार ने कहा कि दुनिया के 194 मुल्कों में से सिर्फ 23 देशों ने ही अपने नागरिकों को चीन से वापस बुलाया है.
हाईकोर्ट ने सरकार के जवाब पर कहा कि 23 देश अपने नागरिकों को वापस बुलाने का इंतजाम कर सकते हैं तो पाकिस्तान क्यों नहीं. इसके साथ ही कोर्ट ने एक याचिका पर सुनवाई के दौरान यह भी कहा कि पड़ोसी देश बांग्लादेश जब अपने नागरिकों को चीन से निकाल सकता है तो पाकिस्तान अपने छात्रों को क्यों नहीं ला सकता है.
This protest outside Karachi Press Club is not in limelight.
Students are stucked in #China after #CornonaVirus
Families protesting against policies of current government !!#China #Pakistan #Protest #Corona pic.twitter.com/BdR25Vcdzc— Syed Sibte Hassan Rizvi (@SibteHR) February 16, 2020
पाकिस्तान में इमरान खान सरकार के खिलाफ सड़कों पर छात्रों के परिवार
पाकिस्तान सरकार का अपने देशवासियों को लेकर इस तरह का रवैया वहां के लोगों में भी गुस्सा पैदा कर रहा है. पिछले कई दिनों से पाकिस्तान के बड़े शहरों में फंसे छात्रों के परिवार और लोग एक साथ मिलकर सरकार के खिलाफ विरोध प्रदर्शन करते हुए अपने बच्चों को वापस बुलाने की अपील कर रहे हैं. हालांकि, अभी तक इमरान खान सरकार इस मामले में कोई कार्रवाई नहीं कर रही है. अब पाकिस्तान के छात्र चीन में कितने दिन फंसे रहेंगे, इसका जवाब खुद सरकार के पास नहीं.