Pakistan Assembly नई दिल्ली, Pakistan Assembly पकिस्तान असेंबली की हलचल के बेच अब नेशनल असेंबली की कार्यवाही को स्थगित कर दिया गया है. अब पाक संसद में असहमति प्रस्ताव पर चर्चा और वोटिंग 3 अप्रैल को की जाएगी. स्थगित हुई संसद पाकिस्तान सरकार के खिलाफ विपक्ष का असहमति प्रस्ताव पाकिस्तान की असेंबली में किसी भूचाल […]
नई दिल्ली, Pakistan Assembly पकिस्तान असेंबली की हलचल के बेच अब नेशनल असेंबली की कार्यवाही को स्थगित कर दिया गया है. अब पाक संसद में असहमति प्रस्ताव पर चर्चा और वोटिंग 3 अप्रैल को की जाएगी.
पाकिस्तान सरकार के खिलाफ विपक्ष का असहमति प्रस्ताव पाकिस्तान की असेंबली में किसी भूचाल की तरह आया. जहां अब पाकिस्तान के पीएम इमरान खान की गद्दी कुछ ही दिनों के लिए उनके पास है. सियासी सरगर्मी के बीच विपक्षी दल लगातार इमरान खान के खिलाफ असहमति पत्र पर बहुमत की मांग कर रहे हैं. लेकिन अब इस मसले को लेकर पाक संसद में चर्चा 3 अप्रैल तक के लिए स्थगित हो चुकी है.
संवैधानिक रूप से असहमति पात्र की समय सीमा 3 अप्रैल को ख़तम हो रही है. मद्देनज़र अगले महीने के 3 तारिख को इमरान सरकार के खिलाफ इस अविश्वास प्रस्ताव पर वोटिंग की जाएगी. डिप्टी स्पीकर ने अपने इस फैसले को लेकर सदन के माहौल को ज़िम्मेदार ठहराया. डिप्टी स्पीकर मुहम्मद कासिम खान सूरी ने संसद को स्थगित करने का तर्क दिया कि पाकिस्तान असेंबली में चर्चा और प्रश्नकाल को लेकर माहौल ठीक नहीं था. हालांकि संसद स्थगित होने के बाद भी विपक्ष के नेता पाकिस्तान की संसद में मौजूद रहे. सभी सांसदों ने अपनी सीट पर बैठे हुए ही पाकिस्तान के पीएम इमरान खान के खिलाफ नारेबाजी की.
Minister for Information and Broadcasting, @fawadchaudhry talking to media in Islamabad@MoIB_Official https://t.co/ludNdUjKka
— Radio Pakistan (@RadioPakistan) March 31, 2022
दूसरी ओर पाकिस्तान के सूचना और प्रसारण मंत्री फ़वाद हुसैन चौधरी ने इमरान सरकार की हालिया स्थिति को लेकर बयान दिया है. उन्होंने बताया कि इमरान खान आखरी ओवर तक अपनी सरकार के लिए संघर्ष करते रहेंगे. साथ ही उन्होंने बताया कि ये लड़ाई केवल इमरान खान की ही नहीं बल्कि पाक्सितान की जनता की भी है.