Rapper Shubh: शो रद्द होते ही बदले पंजाबी रैपर शुभनीत सिंह के सुर, कहा- भारत मेरा भी देश

नई दिल्ली: खालिस्तान समर्थक पंजाबी-कनाडाई रैपर शुभनीत सिंह भारत का विकृत नक्शा जारी करके लोगों के निशाने पर आ गए हैं. अब खबर निकल कर सामने आ रही है कि शो रद्द होते ही रैपर शुभनीत सिंह के सुर बदल गए हैं. कनाडा और भारत के बीच राजनयिक विवाद के बीच सोशल मीडिया पर अपने विवादास्पद पोस्ट पर शुभनीत सिंह लोगों की भारी आलोचना का सामना कर रहे हैं. इसको लेकर उन्होंने अपनी सफाई पेश की है. पंजाबी-कनाडाई रैपर ने कहा कि वह भारत का अपना दौरा रद्द होने से बेहद निराश है.

शो रद्द होने से निराश हैं शुभ

भारत का अपना दौरा रद्द होने से शुभ बेहद निराश हैं. इसकी जानकारी खुद उन्होंने दी है. उन्होंने अपने इंस्टाग्राम पर एक पोस्ट कर अपना बयान जारी किया है. जिसमे उन्होंने कहा कि वह पिछले कई महीनों से भारत दौरे के लिए कड़ी मेहनत कर रहे थे. साथ ही लोगों के बीच अपनी परफॉर्मेंस को लेकर काफी उत्साहित थे. रैपर ने अपने इंस्टाग्राम पेज पर पोस्ट किया कि पंजाब से आने वाले एक युवा गायक के रूप में अपनी कला को एक अंतरराष्ट्रीय मंच पर रखना मेरे जीवन का सपना था. उन्होंने कहा कि मैं अपना दुख व्यक्त करने के लिए कुछ शब्द बोलना चाहता था.

गुरुओं की शहीदी को लेकर की बात

शुभनीत सिंह के तेवर शो रद्द होने के बाद अब ढीले पड़ते नजर आ रहे हैं. उन्होंने भारत को अपना देश बताते हुए गुरुओं की शहीदी का भी सहारा लिया और कहा कि देश की आजादी के लिए जब बलिदान देने की बात आई तो उनके गुरुओं और पूवजों ने पलक नहीं झपकाई. शुभनीत सिंह ने आगे लिखा भारत मेरा भी देश है. मैं उसी जमींन पर पैदा हुआ हूं. यह मेरे पूर्वजों और गुरुओं की भूमि है जिन्होंने इस देश की आजादी के लिए अपना और अपने परिवार का बलिदान देने में पलक भी नहीं झपकाई.

उदयनिधि स्टालिन के समर्थन मे उतरे कमल हासन, कहा- छोटे बच्चे को बनाया जा रहा है निशाना

Tags

Hardeep Singh NijjarIndia-CanadainstagramJustin TrudeauKhalistanKhalistaniPunjabi-Canadian rapper Shubhneet SinghShubhShubhneet SinghStill Rollin India tour
विज्ञापन