ब्रिटेन : 5 सितंबर को होगा नए PM का एलान, 11 उम्मीदवार सामने

नई दिल्ली : पिछले सप्ताह ब्रिटेन के प्रधानमंत्री बोरिस जॉनसन ने अपना इस्तीफ़ा दे दिया. अब वह देश की कंज़र्वेटिव पार्टी के नेता नहीं हैं. अब देश को नए प्रधानमंत्री की आवश्यकता है. जहां आगामी 5 सितंबर को ब्रिटेन में देश के नए प्रधानमंत्री के नाम का एलान किया जाएगा. इस बात की जानकारी कंज़र्वेटिव पार्टी के नेतृत्व ने दी है. पार्टी ने बताया है कि इस दिन पार्टी के नेता का चुनाव होना है जो देश का अगला प्रधानमंत्री बनेगा. बता दें, कुछ वरिष्ठ मंत्रियों ने उनके नेतृत्व पर सवाल उठाया था जिस बीच बीते सप्ताह पीएम जॉनसन ने अपना पद छोड़ दिया था.

11 दावेदार आए सामने

ब्रिटेन की सत्ता में पिछले कुछ समय से अंदरूनी हलचल देखने को मिल रही थी. पार्टी के कई सांसदों ने भी पीएम जॉनसन का समर्थन करने से इनकार कर दिया था. जिसके बाद उन्हें अपना इस्तीफ़ा देना पड़ा था. उन्होंने अपना इस्तीफ़ा बीती 7 जुलाई को दे दिया था. हालांकि नए नेता के आने तक वह अपने पद पड़ बने रहेंगे. बता दें, प्रधानमंत्री बनने की इस रेस में अब तक कुल 11 दावेदार सामने आ चुके हैं.

इसमें भारतीय और पाकिस्तानी मूल के भी कई नेताओं के नाम शामिल हैं. जिसमें भारतीय मूल के ऋषि सुनक और स्वास्थ्य मंत्री के पद से इस्तीफ़ा देनेवाले पाकिस्तानी मूल के साजिद जाविद आगे बताए जा रहे हैं. इस बीच भारतीय मूल की गृह मंत्री प्रीति पटेल की दावेदारी को लेकर अभी कुछ साफ नहीं कहा जा सकता है.

नए पीएम की रेस में ऋषि सुनक का नाम सबसे आगे

बोरिस जॉनसन सरकार में भारतीय मूल के वित्त मंत्री रहे ऋषि सुनक को देश के अगले प्रधानमंत्री की रेस सबसे आगे माना जा रहा है, सूनक इंफोसिस के सह संस्थापक और दिग्गज कारोबारी नारायण मूर्ति के दामाद हैं. सुनक (42) ने फरवरी 2020 में उस समय इतिहास रच दिया था, जब बोरिस जॉनसन ने उन्हें देश का वित्त मंत्री बनाया था.

इससे पहले इस साल जनवरी में ब्रिटेन के एक प्रमुख सट्टेबाज ने भी ये भविष्यवाणी की थी कि बोरिस जॉनसन जल्द ही पीएम पद से इस्तीफा दे सकते हैं और उनकी जगह ऋषि सूनक नए प्रधानमंत्री बन सकते हैं. सुनक के अलावा प्रधानमंत्री बनने की इस रेस में पेनी मॉरडॉन्ट, बेन वॉलेस, साजिद वाजिद, लिज ट्रस और डोमिनिक राब के नाम भी शामिल हैं.

महाराष्ट्र: पूछताछ के लिए ईडी कार्यालय पहुंचे संजय राउत, कहा- जिंदगी में कभी गलत काम नहीं किया

Tags

British Prime MinisterPM of United KingdomPrime Minister of the United Kingdomइराकी मूल के नादिम जहावीऋषि सुनककेमी बेदानोकबोरिस जॉनसनब्रिटेन प्रधानमंत्रीभारतवंशी अटॉर्नी जनरल सुएला ब्रेवरमैनलिज ट्रस
विज्ञापन