प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी समेत कई नेताओं ने की मिस्र की मस्जिद पर हुए आतंकी हमले की निंदा

पीएम मोदी ने ट्वीट कर लिखा, 'मिस्र के पूजास्थल पर हुए बर्बर आतंकी हमले की कड़ी निंदा करता हूं. मासूमों की मौत पर हमारी गहरी संवेदनाएं हैं भारत सभी तरह के आतंकवाद के खिलाफ लड़ाई का पुरजोर समर्थन करता है.'मीडिया के मुताबिक बिर-अल-अबेद टाउन के पास अल-अरीश में ये घटना हुई जहां जुमे की नमाज के लिए बड़ी संख्या में लोग जमा हुए थे.

Advertisement
प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी समेत कई नेताओं ने की मिस्र की मस्जिद पर हुए आतंकी हमले की निंदा

Aanchal Pandey

  • November 25, 2017 12:36 pm Asia/KolkataIST, Updated 7 years ago

मिस्र: इजिप्ट के उत्तरी सिनाई प्रांत में शुक्रवार को जुमे की नमाज के दौरान 4 हमलावरों ने एक मस्जिद में बम धमाका कर सैकड़ों लोगों को मौत के घाट उतार दिया. इस हमले में अब तक 235 लोगों की मौत हो चुकी है. इस हमले की प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने कड़े शब्दों में निंदा की हैं. पीएम नरेन्द्र मोदी ने ट्वीट कर लिखा, ‘मिस्र के पूजास्थल पर हुए बर्बर आतंकी हमले की कड़ी निंदा करता हूं. मासूमों की मौत पर हमारी गहरी संवेदनाएं हैं भारत सभी तरह के आतंकवाद के खिलाफ लड़ाई का पुरजोर समर्थन करता है.’मीडिया के मुताबिक बिर-अल-अबेद टाउन के पास अल-अरीश में ये घटना हुई जहां जुमे की नमाज के लिए बड़ी संख्या में लोग जमा हुए थे. स्थानीय पुलिस के मुताबिक चार लोग गाड़ी से आए और लोगों पर अंधाधुध फायरिंग कर दी, बाद में हमलावरों मे मस्जिद में बम ब्लास्ट कर दिया.

विदेश मंत्री सुषमा स्वराज ने ट्वीट कर लिखा कि मैंने अभी मिस्र के विदेश मंत्री से बात की है और कहा है कि  हमारे प्रधान मंत्री ने आतंकी हमले पर गहरा खेद व्यक्त किया है। अमेरिकी राष्ट्रपति डोनालड ट्रप ने मिस्र में हुए आतंकी हमले की निंदा की है. ट्रप ने ट्वीट कर लिखा कि मैने इजिप्ट के राष्ट्रपति से बात की है. भारतीय विदेश मंत्रालय ने कहा है कि आतंकवाद के खिलाफ दुनिया को एकजुट होकर लड़ना होगा. घटना के बाद मिस्र के राष्ट्रपति अब्दुल फतह अल सीसी हमले में मारे गए और घायल हुए लोगों के प्रति अपनी संवेदना प्रकट की. उन्होंने कहा कि इस घटना का बदला लिया जाएगा. उन्होंने कहा सेना और पुलिस हमारे शहीदों का बदला लेगी. अधिकारियों के अनुसार हमले में इस्तेमाल किए गए ज्यादातर वाहनों की पहचान कर उन्हें खत्म किया जा चुका है. अभी तक किसी भी आतंकी संगठन ने इस हमले की जिम्मेदारी नहीं ली है. मिस्र की सरकार ने तीन दिन के लिए राष्ट्रीय शोक का ऐलान किया है. राष्ट्रपति अब्दुल फतह इस घटना पर चर्चा के लिए अधिकारियों के साथ आपात बैठक करेंगे.

सिनाई प्रायद्वीप पिछले कई समय से हिंसा की आग में झुलस रहा है. मुस्लिम ब्रदरहुड पार्टी के राष्ट्रपति मुहम्मद मुरसी को 2013 में अपदस्थ करने के बाद से मिस्र के हालात और भी खराब हो गए हैं. हिंसक घटनाओं में अब तक 700 से अधिक जवानों की जान जा चुकी है. मिस्र के स्वास्थ्य मंत्रालय के प्रवक्ता खालिद मुजाहिद ने इस घटना को आतंकी हमला बताया है. एक मीडिया रिपोर्ट में कहा गया है कि जिन लोगों को निशाना बनाया गया है वे सुरक्षा बलों के समर्थक हैं. 

मिस्र मस्जिद धमाका: अब तक 235 की मौत, जानिए कब-कब और कहां हुए हैं बड़े हमले

Tags

Advertisement