प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी विश्व आर्थिक मंच (WEF) की 48वीं बैठक में शिरकत करने के लिए दावोस पहुंच चुके हैं. सोमवार रात पीएम मोदी ने स्विस कन्फेडेरेशन के राष्ट्रपति एलेन बर्सेट से मुलाकात की. इस दौरान दोनों के बीच द्विपक्षीय संबंधों पर चर्चा हुई. पीएम ने ट्वीट कर इसकी जानकारी दी तो वहीं स्विट्जरलैंड के राष्ट्रपति एलेन बर्सेट ने पीएम मोदी का आभार जताते हुए कहा कि यह चर्चा दुनिया के सबसे बड़े और पुराने लोकतंत्रों की मुलाकात दर्शाती है. बताते चलें कि पिछली बार चीन के प्रधानमंत्री ने विश्व आर्थिक मंच की सालाना बैठक का उद्घाटन किया था. यह दुनिया भर में भारत के बढ़ते असर का ही नतीजा है कि इस बार पीएम मोदी इस कार्यक्रम की शुरूआत करेंगे.
दावोस/नई दिल्लीः प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी विश्व आर्थिक मंच (WEF) की 48वीं बैठक में शामिल होने के लिए सोमवार शाम दावोस पहुंच चुके हैं. पीएम मोदी ने भारतीय समयानुसार सोमवार देर रात स्विट्जरलैंड के राष्ट्रपति एलेन बर्सेट से मुलाकात की. मुलाकात में पीएम मोदी और स्विस प्रेसिडेंट के बीच द्विपक्षीय संबंधों पर चर्चा हुई. पीएम मोदी ने एक ट्वीट कर बताया, ‘दावोस पहुंचने पर मैंने स्विस कन्फेडरेशन के राष्ट्रपति एलेन बर्सेट से बातचीत की. हमने द्विपक्षीय सहयोग की संभावनाओं की समीक्षा की. इसे और मजबूत बनाने पर बात की.’ भारतीय पीएम के साथ मीटिंग के बाद स्विस प्रेसिडेंट बर्सेट ने पीएम मोदी का आभार जताते हुए कहा कि यह चर्चा दुनिया के सबसे बड़े और पुराने लोकतंत्रों की मुलाकात दर्शाती है. उन्होंने आगे कहा कि वह भारत के साथ बेहतर संबंध जारी रखेंगे और दोनों देशों के बीच संबंधों को और मजबूत किया जाएगा.
बताते चलें कि पीएम मोदी दावोस में आयोजित विश्व आर्थिक मंच कार्यक्रम के उद्घाटन समारोह में शिरकत करेंगे और इस दौरान वह सभी प्रतिनिधियों को संबोधित भी करेंगे. मिली जानकारी के अनुसार, पीएम मोदी भारतीय अर्थव्यवस्था पर चर्चा करते हुए भारत में निवेश और नीतियों के बारे में बताएंगे. सोमवार रात पीएम मोदी ने कई वैश्विक कंपनियों के कार्यकारी अधिकारियों (CEO) के साथ हुई राउंड टेबल मीटिंग की मेजबानी की. पीएम मोदी का स्वीडन के प्रधानमंत्री स्टीफन लोफवेन के साथ द्विपक्षीय वार्ता का कार्यक्रम निर्धारित किया गया है.
On reaching Davos, held talks with the President of the Swiss Confederation, Mr. @alain_berset. We reviewed the scope of our bilateral cooperation and discussed ways to deepen it even further. pic.twitter.com/aPOXnHrajt
— Narendra Modi (@narendramodi) January 22, 2018
गौरतलब है कि पिछली बार चीन के प्रधानमंत्री ने विश्व आर्थिक मंच की सालाना बैठक का उद्घाटन किया था. यह दुनिया भर में भारत के बढ़ते असर का ही नतीजा है कि इस बार पीएम मोदी इस कार्यक्रम की शुरूआत करेंगे. इस साल के सम्मेलन का विषय ‘क्रिएटिंग ए शेयर्ड फ्यूचर इन ए फ्रैक्चर्ड वर्ल्ड’ रखा गया है. बताते चलें कि दावोस में पिछले दो दिनों से भारी बर्फबारी हो रही है. आंध्र प्रदेश के मुख्यमंत्री एन. चंद्रबाबू नायडू भी बर्फबारी की वजह से जाम में फंस गए थे. विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता रवीश कुमार ने एक ट्वीट में कहा, ‘ दावोस में बर्फबारी के बीच प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने स्विस राष्ट्रपति एलेन बर्सेट से मुलाकात की.’ दावोस रवाना होने से पहले पीएम मोदी ने ट्विटर के जरिए देश की जनता को अपने एजेंडे के बारे में बताया. उन्होंने लिखा कि वह दावोस में आयोजित कार्यक्रम (विश्व आर्थिक मंच) में अंतरराष्ट्रीय समुदाय के साथ भारत के संबंधों पर अपना नजरिया रखेंगे.