नई दिल्ली: प्रधानमंत्री मोदी करीब 5 साल बाद रूस पहुंचे. इस दौरान मॉस्को के वनुकोवो-2 इंटरनेशनल एयरपोर्ट पर उनका भव्य स्वागत किया गया है. पीएम को रूसी सेना ने गार्ड ऑफ ऑनर दिया. साथ ही भारतीय राष्ट्रगान की धुन भी बजाई. बता दें कि पीएम मोदी मॉस्को में 22वें भारत-रूस वार्षिक सम्मेलन में हिस्सा लेंगे. इसके अलावा आज उनका पुतिन के साथ प्राइवेट डिनर भी होगा.
यूक्रेन जंग के बीच यह पहला मौका है जब प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी रूस का दौरा कर रहे हैं. इससे पहले पीएम मोदी साल 2019 में रूस गए थे. वहीं मोदी और पुतिन की मुलाकात की बात करें तो उनकी आखिरी मुलाकात साल 2022 में उज्बेकिस्तान की राजधानी समरकंद में हुई थी. उस दौरान SCO समिट के दौरान दोनों नेता मिले थे. बता दें कि 2023 में भारत में हुए जी-20 सम्मेलन में पुतिन नहीं आए थे.
पीएम मोदी का रूस दौरान ऐसे वक्त में हो रहा है जब अमेरिका में सैन्य गठबंधन NATO की समिट शुरू होने जा रही है. इस बीच भारतीय विदेश मंत्रालय ने कहा कि पीएम मोदी के रूस दौरे का नाटो समिट से कोई लेना-देना नहीं है. गौरतलब है कि यूक्रेन के खिलाफ जंग छेड़ने के बाद रूस पूरी दुनिया में अलग-थलग पड़ गया है. इस बीच उसे भारत और चीन का साथ मिला है.
बिबेक और सृजना का आखिरी वीडियो, जो 1 दिसंबर 2024 को पोस्ट किया गया था,…
ओम प्रकाश चौटाला के निधन पर राजनीतिक दलों ने अपनी प्रतिक्रिया दी है। प्रधानमंत्री नरेंद्र…
इंस्टाग्राम क्रिएटर्स के लिए AI-आधारित वीडियो एडिटिंग टूल पेश करने जा रही है. इंस्टाग्राम के…
बॉलीवुड की सुपरस्टार दीपिका पादुकोण ने 2024 में अपनी प्रोफेशनल और पर्सनल में सफलता की…
मेरठ में पंडित प्रदीप मिश्रा की कथा में भगदड़ मचने से4 बुजुर्ग महिलाएं घायल हो…
रामदेव जी ने लिवर की हर बीमारी से बचने के लिए एक ऐसा कारगर उपाय…