Advertisement
  • होम
  • दुनिया
  • रूस पहुंचे प्रधानमंत्री मोदी, पुतिन की सेना ने राष्ट्रगान की धुन बजाकर किया स्वागत

रूस पहुंचे प्रधानमंत्री मोदी, पुतिन की सेना ने राष्ट्रगान की धुन बजाकर किया स्वागत

नई दिल्ली: प्रधानमंत्री मोदी करीब 5 साल बाद रूस पहुंचे. इस दौरान मॉस्को के वनुकोवो-2 इंटरनेशनल एयरपोर्ट पर उनका भव्य स्वागत किया गया है. पीएम को रूसी सेना ने गार्ड ऑफ ऑनर दिया. साथ ही भारतीय राष्ट्रगान की धुन भी बजाई. बता दें कि पीएम मोदी मॉस्को में 22वें भारत-रूस वार्षिक सम्मेलन में हिस्सा लेंगे. […]

Advertisement
(PM Modi reached Russia)
  • July 8, 2024 6:21 pm Asia/KolkataIST, Updated 6 months ago

नई दिल्ली: प्रधानमंत्री मोदी करीब 5 साल बाद रूस पहुंचे. इस दौरान मॉस्को के वनुकोवो-2 इंटरनेशनल एयरपोर्ट पर उनका भव्य स्वागत किया गया है. पीएम को रूसी सेना ने गार्ड ऑफ ऑनर दिया. साथ ही भारतीय राष्ट्रगान की धुन भी बजाई. बता दें कि पीएम मोदी मॉस्को में 22वें भारत-रूस वार्षिक सम्मेलन में हिस्सा लेंगे. इसके अलावा आज उनका पुतिन के साथ प्राइवेट डिनर भी होगा.

यूक्रेन जंग के बीच पहला रूस दौरा

यूक्रेन जंग के बीच यह पहला मौका है जब प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी रूस का दौरा कर रहे हैं. इससे पहले पीएम मोदी साल 2019 में रूस गए थे. वहीं मोदी और पुतिन की मुलाकात की बात करें तो उनकी आखिरी मुलाकात साल 2022 में उज्बेकिस्तान की राजधानी समरकंद में हुई थी. उस दौरान SCO समिट के दौरान दोनों नेता मिले थे. बता दें कि 2023 में भारत में हुए जी-20 सम्मेलन में पुतिन नहीं आए थे.

NATO समिट के बीच रूस का दौरा

पीएम मोदी का रूस दौरान ऐसे वक्त में हो रहा है जब अमेरिका में सैन्य गठबंधन NATO की समिट शुरू होने जा रही है. इस बीच भारतीय विदेश मंत्रालय ने कहा कि पीएम मोदी के रूस दौरे का नाटो समिट से कोई लेना-देना नहीं है. गौरतलब है कि यूक्रेन के खिलाफ जंग छेड़ने के बाद रूस पूरी दुनिया में अलग-थलग पड़ गया है. इस बीच उसे भारत और चीन का साथ मिला है.

यह भी पढ़ें-

पीएम मोदी रुकवा सकते हैं रूस-यूक्रेन युद्ध, बोला अमेरिका

Advertisement