नई दिल्ली. रूस, यूक्रेन की जंग के बीच राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन अचानक सोमवार को बेलारूस पहुंचे उनके इस तरह बेलारूस पहुँचने से हर कोई चौक गया, बता दें, वह अकेले नहीं थे. इस दौरान पुतिन के रक्षा और विदेश मंत्री भी उनके साथ मौजूद थे. पुतिन के इस बेलारूस दौरे को लेकर तरह-तरह की अटकलें लगाई जा रही हैं.
पुतिन ने यहां बेलारूस के राष्ट्रपति एलेक्जेंडर लुकाशेंको से मुलाकात की, इस मुलाकात के बाद ऐसे कयास लगाए जा रहे हैं कि रूस की मंशा यूक्रेन के खिलाफ युद्ध में बेलारूस को सीधे तौर पर शामिल करने की है ऐसे में पुतिन ने अचानक बेलारूस का दौरा किया है. पुतिन 2019 के बाद पहली बार बेलारूस पहुंचे हैं और उन्होंने वहां राष्ट्रपति लुकाशेंको से मुलाकात भी की, बता दें, पुतिन ऐसे समय में बेलारूस के साथ अपने संबंधों को और गहराना चाहते हैं, जब उनकी सेना यूक्रेन के साथ युद्ध में कई मोर्चों पर पटखनी खा रही है. अब पुतिन ने अपने बेलारूस दौरे को लेकर सफाई दी है.
बेलारूस के दौरे को लेकर रूसी राष्ट्रपति ने अब सफाई दी है, उनका कहना है कि ये धारणा गलत है कि यूक्रेन के खिलाफ नया मोर्चा खोलने की तैयारी के तहत रूस बेलारूस से सहयोग मांगने गया था, ऐसा बिल्कुल नहीं है. यूक्रेन में बखमुत के पूर्वी शहर के आसपास हाल के सप्ताहों में कुछ भीषण संघर्ष देखने को मिले हैं. गौरतलब है, हाल में ऊर्जा संयत्रों पर रूस के जोरदार हमले के बाद यूक्रेन ने पश्चिमी देशों से और हथियारों की मांग की है वहीं, यूक्रेन के राष्ट्रपति जेलेंस्की भी इस समय अमेरिका पहुंचे हैं.
सालों से रूस को कई मोर्चों पर बेलारूस का साथ मिलता रहा है, इसकी एक वजह ये भी है कि बेलारूस सस्ते तेल और कर्ज के लिए बहुत हद तक रूस पर निर्भर रहता है, लेकिन यूक्रेन जंग में रूस का परोक्ष रूप से सहयोगी होने के बावजूद लुकाशेंको रूस में बेलारूस के विलय के पक्ष में नहीं है, हालांकि कहा जा रहा है कि पुतिन का ये बेलारूस दौरा बेलारूस को सीधे तौर पर जंग में शामिल करना है लेकिन पुतिन ने इसका खंडन किया है.
Wasim Akram: पाकिस्तानी दिग्गज वसीम अकरम का बड़ा खुलासा-‘ इस क्रिकेटर ने मुझसे मालिश करवाई
Coronavirus: चीन में बढ़ते कोरोना के बीच भारत सरकार सतर्क, आज स्वास्थ्य मंत्री की हाई लेवल मीटिंग
बाबा रामदेव ने कहा कि यह उनका खुद का बयान है और कई संत भी…
टीम इंडिया के पूर्व खिलाड़ी विनोद कांबली की तबियत एक बार फिर से बिगड़ गई…
संजय लीला भंसाली की मचअवेटेड फिल्म 'लव एंड वॉर' की कास्टिंग हर दिन और रोमांचक…
समाजवादी पार्टी प्रमुख अखिलेश यादव ने आरएसएस प्रमुख मोहन भागवत के बयान पर प्रतिक्रिया दी…
अमेरिका के नवनिर्वाचित राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने अमेरिका में LGBTQ समुदाय को बाहर का रास्ता…
भारतीय डाक में नौकरी पाने की इच्छा रखने वाले युवाओं के लिए बड़ी गुड न्यूज़…