इंटरपोल (इंटरनेशनल क्रिमिनल पुलिस ऑर्गेनाइजेशन) के अध्यक्ष मेन्ग होंगवेई चीन के दौरे के से बाद लापता हैं. इंटरनेशल अपराधियों को पकड़ने वाली संस्था इंटरपोल के अध्यक्ष के लापता होने की खबर ने विश्वभर में हंगामा मचा दिया है. चीन यात्रा के बाद से ही मेंग होंगवेई की कोई खबर नहीं है.
बीजिंग. इंटरपोल (इंटरनेशनल क्रिमिनल पुलिस ऑर्गेनाइजेशन) के अध्यक्ष मेन्ग होंगवेई चीन के दौरे के बाद से लापता हैं. विश्वभर में इस खबर से हड़कंप मच गया है. फ्रांस पुलिस ने इस मामले में जांच कर दी है. मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार मेन्ग होंगवेई ने सिंतबर के अंत में चीन की यात्रा की थी जिसके बाद से ही इंटरपोल के अध्यक्ष की कोई खबर नहीं है. मेन्ग होंगवेई 2016 से इंटरपोल के पद पर कार्यरत थे. बता दें इंटरपोल नाम की यह संस्था अपराधियों को पकड़ने का काम करती है. यह संस्था सिर्फ उन्हीं देशों के लिए ग्लोबल स्तर पर काम करती है जो देश इस संस्था के सदस्य होते हैं वर्तमान में इंटरपोल के 192 सदस्य हैं.
मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार मेंग होंगवेई ने सिंतबर माह के आखिर में चीन की यात्रा की थी. वह चीन में पब्लिक सिक्योरिटी के वाइस मिनिस्टर के पद पर भी संभाले हुए थे. इंटरपोल के चीफ की पत्नी ने बीते शुक्रवार को उनकी लापता उनकी की रिपोर्ट दर्ज करवाई. उन्होंने बताया था कि चीन के यात्रा के बाद से ही उनकी मेन्ग होंगवेई से तब से कोई बात नहीं हुई है. बता दें 2016 से मेन्ग होंगवेई इंटरपोल के चीफ के पद हैं जिनका कार्यकाल 2020 में खत्म होना है.
गौरतलब है किइंटरपोल (इंटरनेशनल क्रिमिनल पुलिस ऑर्गेनाइजेशन) सभी देशों की पुलिस के साथ समन्वय का काम करती है. यह संस्था भागे हुए खतरनाक और इंटरनेशनल आरोपियों को पकड़वाने का काम करती है. यह संस्था सिर्फ उन देशों के लिए काम करती है जो इसके सदस्य होते हैं. मौजूदा समय में इसके 192 देश सदस्य हैं.
कुलभूषण जाधव मामले में 18 फरवरी को बेनकाब होगा पाकिस्तान, ICJ में होगी सुनवाई
पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड ने BCCI से मांगा 447 करोड़ रुपए का मुआवजा, ICC कर रहा सुनवाई