Ukraine Invasion: नई दिल्ली, यूक्रेन पर रूसी सेना की ओर से लगातार जारी हमले के बीच अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडन का बड़ा बयान सामने आया है. उन्होंने कहा है कि तानाशाह को उनके कार्यो के लिए कीमत चुकानी पड़ेगी वरना वो और परेशान करते रहेंगे. अमेरिकी राष्ट्रपति ने ऐलान करते हुए कहा कि अब रूसी […]
नई दिल्ली, यूक्रेन पर रूसी सेना की ओर से लगातार जारी हमले के बीच अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडन का बड़ा बयान सामने आया है. उन्होंने कहा है कि तानाशाह को उनके कार्यो के लिए कीमत चुकानी पड़ेगी वरना वो और परेशान करते रहेंगे. अमेरिकी राष्ट्रपति ने ऐलान करते हुए कहा कि अब रूसी विमान के अमेरिकी एयरस्पेस इस्तेमाल करने पर रोक रहेगी.
रूस और यूक्रेन के बीच चल रहे युद्ध पर अंतरराष्ट्रीय अदालत में 7-8 मार्च को सुनवाई होगी. मंगलवार को कोर्ट ने बताया कि वो 7-8 मार्च को यूक्रेन पर रूस को हमला मामले पर सुनवाई करेगा. गौरतलब है कि यूक्रेन ने अंतरराष्ट्रीय कोर्ट में 27 फरवरी को शिकायत दर्ज करते हुए कहा था कि रूस यूक्रने पर हमले के पीछे नरसंहार रोकने का जो तर्क दे रहा है वो झूठा है. बता दे कि यूएन कोर्ट ने इस मामले में रूस को नोटिस भेजा है।
रूस को यूक्रेन पर हमले की बड़ी कीमत चुकानी पड़ रही है. अमेरिका, ब्रिटेन और यूरोपीय यूनियन ने उस पर कड़े प्रतिबंध लगाए है. यूरोपीय यूनियन ने तो रूसी सरकारी मीडिया स्पूतनिक के यूरोप में कार्य करने पर रोक लगा दी है, वहीं अमेरिकी कंपनी एप्पल ने भी रूस में अपने सामानों की बिक्री पर रोक लगा दी है।