Advertisement

पुर्तगाल: प्रधानमंत्री के इस्तीफा देने के बाद राष्ट्रपति ने भंग की संसद, समय पूर्व चुनाव का किया ऐलान

नई दिल्ली: पुर्तगाल के राष्ट्रपति मार्सेलो रेबेलो डी सौसा ने 9 नवंबर को कहा कि देश की संसद को भंग कर वह समय पूर्व चुनाव कराने का ऐलान कर रहे हैं. आपको बता दें कि पुर्तगाल सरकार पर भ्रष्टाचार के आरोप लगने के बाद पीएम एंटोनियो कोस्टा ने इस्तीफा दे दिया था, ठीक उसके दो […]

Advertisement
पुर्तगाल: प्रधानमंत्री के इस्तीफा देने के बाद राष्ट्रपति ने भंग की संसद, समय पूर्व चुनाव का किया ऐलान
  • November 10, 2023 10:15 am Asia/KolkataIST, Updated 1 year ago

नई दिल्ली: पुर्तगाल के राष्ट्रपति मार्सेलो रेबेलो डी सौसा ने 9 नवंबर को कहा कि देश की संसद को भंग कर वह समय पूर्व चुनाव कराने का ऐलान कर रहे हैं. आपको बता दें कि पुर्तगाल सरकार पर भ्रष्टाचार के आरोप लगने के बाद पीएम एंटोनियो कोस्टा ने इस्तीफा दे दिया था, ठीक उसके दो दिन बाद ही राष्ट्रपति सौसा ने संसद को भंग करने की घोषणा की. राष्ट्रपति सौसा ने कहा कि चुनाव दस मार्च को होंगे।

क्या है पूरा मामला?

देश की काउंसिल ऑफ स्टेट के साथ बैठक करने के बाद टीवी पर राष्ट्र के नाम संबोधन के दौरान उन्होंने अपने फैसले को सार्वजनिक किया. बता दें कि “काउंसिल ऑफ स्टेट” पूर्व राजनेताओं और दिग्गज हस्तियों की एक परामर्श संस्था है. सौसा ने संसद में बुधवार को राजनीतिक दलों के नेताओं के साथ मुलाकात करने के बाद उन्होंने ‘काउंसिल ऑफ स्टेट’ के साथ बैठक की. साल 2015 से “समाजवादी नेता कोस्टा” पुर्तगाल का नेतृत्व कर रहे हैं और उन्होंने पिछले साल ही चुनाव में ऐतिहासिक जीत हासिल की थी. वहीं पुर्तगाल में पुलिस ने भ्रष्टाचार मामले की जांच के हिस्से के रूप में व्यापक स्तर पर छापेमारी की थी जिसने देश को हिलाकर रख दिया।

इसके बाद पीएम एंटोनियो कोस्टा ने तत्काल इस्तीफा दे दिया था. वहीं पुलिस ने अपने चीफ ऑफ स्टाफ के साथ 4 अन्य लोगों और सरकार के एक मंत्री को अरेस्ट किया है जिनका नाम फिलहाल खुलासा नहीं किया गया है. कुछ घंटों बाद ही राष्ट्र को दिए संबोधन में पीएम एंटोनियो कोस्टा ने अपनी बेगुनाही की बात को दोहाराते हुए कहा था कि वह पीएम पद पर बने नहीं रह सकते हैं।

केंद्र सरकार बनाएगी LGBTQIA+ समुदाय के लिए समिति, जानिए किसकी होगी अध्यक्षता

सेना की महिला अधिकारी अब चलाएगीं तोप और रॉकेट,आर्टिलरी रेजीमेंट में पहले बैच को मिला कमीशन

Advertisement