Advertisement
  • होम
  • दुनिया
  • डोनाल्ड ट्रंप के साथ संबंध का दावा करने वाली पोर्न स्टार ने लगाया धमकी मिलने का आरोप

डोनाल्ड ट्रंप के साथ संबंध का दावा करने वाली पोर्न स्टार ने लगाया धमकी मिलने का आरोप

डोनाल्ड ट्रंप के साथ संबंध का दावा करने वाली स्टॉर्मी डेनियल्स  का असली नाम स्टिफैनी क्लिफोर्ड है. स्टिफैनी अपने आरोपों को लेकर हुए समझौते को अमान्य घोषित करने के लिए अदालती लड़ाई लड़ रही हैं, जिस पर उन्होंने 2016 के राष्ट्रपति चुनाव से पहले हस्ताक्षर किए थे.

Advertisement
डोनाल्ड ट्रंप
  • March 17, 2018 5:19 pm Asia/KolkataIST, Updated 7 years ago

नई दिल्ली. पिछले कुछ समय से एक पोर्न स्टार द्वारा आरोपों से घिरे अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप की मुसीबतें अब भी कम नहीं हुई हैं. पॉर्न स्टार स्टॉर्मी डेनियल्स ने अपने हालिया दावे में कहा है कि उन्हें ट्रंप की ओर से धमकियां मिल रही हैं. ये आरोप स्टार्मी के वकील ने शुक्रवार को लगाया है. बताते चलें कि ट्रंप के साथ यौन संबंध स्थापित किए जाने का दावा कर रहीं स्टॉर्मी डेनियल्स  का असली नाम स्टिफैनी क्लिफोर्ड है. स्टिफैनी इन आरोपों को लेकर हुए समझौते को अमान्य घोषित करने के लिए अदालती लड़ाई लड़ रही हैं, जिस पर उन्होंने 2016 के राष्ट्रपति चुनाव से पहले हस्ताक्षर किए थे. दरअसल उस समझौते का मतलब था कि वे ट्रंप के साथ रहे अपने संबंधों को जग जाहिर नहीं करेंगी.

स्टॉर्मी की माने तो डोनाल्ड ट्रंप और उनके बीच साल 2006 में संबंध स्थापित हुआ जो कि साल भर तक जारी रहा. वहीं राष्ट्रपति ट्रंप के वकील ने कोर्ट में दावा किया है कि स्टॉर्मी ने समझौते का उल्लंघन किया है और इसके लिए उन्हें 2 करोड़ डॉलर यानि करीब 130 करोड़ रुपये से ज्यादा चुकाना होगा.

स्टॉर्मी के वकील माइकल एवनट्टी का कहना है कि उनकी क्लाइंट को को ‘शारीरिक नुकसान पहुंचाने की धमकियां’ दी गई हैं. माइकल एवनट्टी ने कहा कि ‘ये धमकी देने वाले लोग आखिर थे कौन? क्या वे राष्ट्रपति, ट्रंप कैंपेन टीम या ट्रंप ऑर्गनाइजेशन से जुड़े हुए हैं?’ गौरतलब है कि राष्ट्रपति डोनाल्ड के पद संभालने के बाद से उनपर अब तक कई आरोप लग चुके हैं.

डोनाल्ड ट्रंप ने रेक्स टिलरसन को हटाकर सीआईए चीफ माइक पोंपेयो को अमेरिका का विदेश मंत्री बनाया

टूट जाएगी डोनाल्ड ट्रंप के बेटे की 12 साल की शादी, पत्नी वैनेसा ने फाइल किया डिवोर्स केस

 

Tags

Advertisement