स्टॉर्मी डेनियल ने दावा किया था कि ट्रंप और उनके बीच लंबे समय तक न सिर्फ रिश्ता था बल्कि एक बार शारीरिक संबंध भी बने थे. लेकिन ट्रंप ने अपने वकील के जरिए दोनों के बीच प्रेम-संबंध होने की बात से इंकार दिया था.
नई दिल्ली. पोर्न स्टार स्टेफनी क्लिफोर्ड उर्फ स्टॉर्मी डेनियल ने अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर दिया है. साथ ही मामले में स्टॉर्मी ने कैलिफोर्निया के जज से साल 2016 में राष्ट्रपति चुनाव से कुछ दिनों पहले हस्ताक्षर किए गैर प्रकटीकरण समझौते को रद्द करने की मांग की है. उन्होंने आरोप लगाया गया है कि समझौता ‘अवैध है और बिना परिणाम वाला है’, क्योंकि ट्रंप ने उस पर स्वयं हस्ताक्षर किए ही नहीं हैं. इस मुकदमे में ट्रंप के वकील माइकल कोहेन पर स्टेफनी को अपना ‘मुंह बंद रखने की धमकी देने’ का आरोप भी लगाया गया है.
बता दें कि स्टॉर्मी डेनियल ने दावा किया था कि ट्रंप और उनके बीच लंबे समय तक न सिर्फ रिश्ता था बल्कि एक बार शारीरिक संबंध भी बने थे. लेकिन ट्रंप ने अपने वकील के जरिए दोनों के बीच प्रेम-संबंध होने की बात से इंकार दिया था. ट्रंप के वकील माइकल कोहेन ने कहा है कि उन्होंने पोर्न एक्ट्रेस स्टॉर्मी को समझौते के तौर पर 1,30,000 डॉलर दिए थे. दरअसल ये मामला ट्रंप और मेलेनिया की शादी के एक साल बाद का है ऐसे में कोहेन ने सार्वजनिक तौर पर इसका जिक्र नहीं करने के लिए स्टार्मी को इन पैसों का भुगतान किया था.
बताते चलें कि डोनाल्ड ट्रंप के राष्ट्रपति बनने के बाद से कई महिलाएं उनपर इस तरह के आरोप लगा चुकी हैं जिनमें से एक स्टार्मी भी हैं. अब इस सिलसिले में नया मामला उजागर होने से ट्रंप की मुश्किलें फिर से बढ़ गई हैं.
इन चुनावी पोस्टरों को देखकर आप भी हंसते हुए कहेंगे-किसी भी जन्म मोहे नेता ना कीजो
Video: जार्डन में हुआ पीएम मोदी का शानदार स्वागत, भारतीयों ने लगाए भारत माता की जय के नारे
US राजदूत निक्की हेली ने डोनाल्ड ट्रंप से अफेयर की अफवाह को बताया- घिनौना और अपमानजनक
https://www.youtube.com/watch?v=tRTKRReFdyg