Advertisement
  • होम
  • दुनिया
  • पोर्न स्टार मामला: डोनाल्ड ट्रंप पर लटकी गिरफ्तारी की तलवार, आज फ्लोरिडा कोर्ट में करेंगे सरेंडर

पोर्न स्टार मामला: डोनाल्ड ट्रंप पर लटकी गिरफ्तारी की तलवार, आज फ्लोरिडा कोर्ट में करेंगे सरेंडर

नई दिल्ली। अमेरिका में आज एक ऐतिहासिक घटना होने वाली है। देश के 234 वर्षों के राजनीतिक इतिहास में पहली बार ऐसा होगा जब कोई पूर्व राष्ट्रपति कोर्ट में सरेंडर करेगा। 2016 से 2020 तक अमेरिकी राष्ट्रपति रहे डोनाल्ड ट्रंप आज पोर्न स्टार मामले में मैनहट्टन कोर्ट में पेश होंगे। ट्रंप पर आरोप लगा है […]

Advertisement
(पूर्व अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप)
  • April 4, 2023 9:07 am Asia/KolkataIST, Updated 2 years ago

नई दिल्ली। अमेरिका में आज एक ऐतिहासिक घटना होने वाली है। देश के 234 वर्षों के राजनीतिक इतिहास में पहली बार ऐसा होगा जब कोई पूर्व राष्ट्रपति कोर्ट में सरेंडर करेगा। 2016 से 2020 तक अमेरिकी राष्ट्रपति रहे डोनाल्ड ट्रंप आज पोर्न स्टार मामले में मैनहट्टन कोर्ट में पेश होंगे। ट्रंप पर आरोप लगा है कि उन्होंने 2016 के चुनाव अभियान के दौरान एक पोर्न स्टार को चुपके से पैसा दिया था। ट्रंप कोर्ट में पेशी के लिए सोमवार को न्यूयॉर्क पहुंच गए। पूर्व राष्ट्रपति के कोर्ट में पेश होने से पहले मैनहट्टन कोर्ट हाउस के बाहर और ट्रंप टॉवर के आसपास सुरक्षा व्यवस्था कड़ी कर दी गई है।

पोर्न स्टार को दिया पैसा?

डोनाल्ड ट्रंप पर 2016 के राष्ट्रपति चुनाव अभियान के दौरान पोर्न फिल्मों में काम करने वाली एक अभिनेत्री को गोपनीय तरीके से धन का भुगतान करने आरोप है। मैनहट्टन ग्रैंड जूरी द्वारा पिछले हफ्ते आरोपित किए जाने के बाद आज ट्रंप अदालत की बहस के लिए पेश होंगे। वह पहले ऐसे पूर्व अमेरिकी राष्ट्रपति होंगे जो आपराधिक आरोपों का सामना करेंगे। डोनाल्ड ट्रंप की कोर्ट में पेशी के मद्देनजर उनके समर्थकों और प्रदर्शनकारियों द्वारा विरोध किए जाने की उम्मीद है। प्रशासन ने इसे लेकर तैयारियां कर ली हैं। जानकारी के मुताबिक, कोर्ट में सुनवाई के दौरान डोनाल्ड ट्रंप पर लगे आरोपों को पढ़ा जाएगा। यह प्रक्रिया करीब 10-15 मिनट तक चलेगी।

ट्रंप के वकील ने ये कहा

वहीं, इन सब मामलों को लेकर डोनाल्ड ट्रंप के वकील जो टैकोपिना ने कहा कि यह सब हवा है। ट्रंप कानूनी लड़ाई के लिए कमर कस रहे हैं। वहीं, ट्रंप की कोर्ट में पेशी को लेकर न्यूयॉर्क के मेयर एडम्स ने चेतावनी दी है कि अगर किसी भी व्यक्ति ने हिंसक विरोध-प्रदर्शन किया तो उसके खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी। मैनहट्टन कोर्ट हाउस के बाहर जगह-जगह बैरिकेड्स के साथ कटीले तार भी लगाए गए हैं। बता दें कि, इस मामले में बढ़ती मुश्किलों से ट्रंप का 2024 में व्हाइट हाउस पहुंचने का सपना टूटता नजर आ रहा है।

ये भी पढ़ें-

Adipurush Poster: ‘आदिपुरुष’ के नए पोस्टर में राम, सीता और लक्ष्मण के लुक पर उठे सवाल

2024 लोकसभा चुनाव में विपक्ष की भूमिका पर ममता बनर्जी का बड़ा बयान-” सबको एक होना होगा “

Advertisement