Advertisement
  • होम
  • दुनिया
  • 2000 साल में पहली बार खुलेगी ये पवित्र जगह, जा सकेंगे आप भी

2000 साल में पहली बार खुलेगी ये पवित्र जगह, जा सकेंगे आप भी

नई दिल्ली : ईसाई धर्म की पवित्र ग्रंथ बाइबिल में कई पवित्र जगहों का ज़िक्र किया गया है. इन्हीं पवित्र स्थानों में से एक है पूल ऑफ सिलोम (Pool of Siloam). अब ये पवित्र स्थान आम जनता के लिए खुलने जा रहा है. पिछले 2000 सालों से इस जगह को आम जनता के लिए बंद […]

Advertisement
2000 साल में पहली बार खुलेगी ये पवित्र जगह, जा सकेंगे आप भी
  • January 3, 2023 10:24 pm Asia/KolkataIST, Updated 2 years ago

नई दिल्ली : ईसाई धर्म की पवित्र ग्रंथ बाइबिल में कई पवित्र जगहों का ज़िक्र किया गया है. इन्हीं पवित्र स्थानों में से एक है पूल ऑफ सिलोम (Pool of Siloam). अब ये पवित्र स्थान आम जनता के लिए खुलने जा रहा है. पिछले 2000 सालों से इस जगह को आम जनता के लिए बंद किया गया था. लेकिन अब इस जगह पर आम लोग भी जा सकेंगे जहां इस पवित्र स्थान की खुदाई को लेकर करोड़ों रुपए के बजट की मंजूरी भी दे दी गई है. बता दें, इस जगह को लेकर यहूदी और ईसाई दोनों ही धर्मों के लोगों की आस्‍था है.

शुरू हुआ मरम्मत का काम

यह जगह इजरायल में मौजूद है जिसके बारे में दावा किया जाता है कि यहां प्रभु ईसामसीह ने जन्‍मजात दृष्टिहीन व्‍यक्ति को दैविक शक्तियों से ठीक किया था. आज से करीब 2700 साल पहले यह साइट जेरूसुलम वाटर सिस्‍टम के तहत बनाई गई थी. वर्तमान में इस जगह पर खुदाई की जा रही है. एक बार यहां काम पूरा हो जाए तो उसके बाद इस पवित्र स्थान के विभिन्‍न हिस्सों में बारी-बारी से आम लोग आ सकते हैं. दूसरी ओर इस जगह का ‘पूल’ वाला छोटा हिस्‍सा अभी से लोगों के लिए खोल दिया गया है. हालांकि इस जगह की खुदाई होने में कुछ सालों का समय लगेगा.

ऐसे मिली जगह

करीब तीन साल पहले इजरायल ने इस धार्मिक जगह की खुदाई के लिए 800 करोड़ रुपए का प्रोजेक्ट बनाया था जिसे मंजूरी भी दे दी गई थी. साल 2004 में इस जगह के बारे में पता लगाया गया था. एक मजदूर दुर्घटनाग्रस्त होने के बाद यहां किसी पाइप की मरम्मत कर रहा था. तीर्थ यात्री इस जगह से गुज़रकर ही पुराने यहूदी मंदिर तक जा सकेंगे. कहा जाता है कि इस मंदिर तक पहुँचने के लिए प्रभु ईसामसीह ने भी इस जगह का उपयोग किया था. इजरायल एंटिक्‍स अथॉरिटी, इजरायल नेशनल पार्क अथॉरिटी सिटी ऑफ डेविड फाउंडेशन ने पूल ऑफ सिलोम को आम लोगों के लिए खोलने का फैसलानए साल से पहले किया था. इस जगह का अपना ही ऐतिहासिक, राष्‍ट्रीय और अंतरराष्‍ट्रीय महत्व है. कुछ सालों में ये जगह करोड़ों लोगों के आने के लिए बकर तैयार हो जाएगी.

दिल्ली का अगला मेयर, गुजरात चुनाव और फ्री रेवड़ी, मनीष सिसोदिया ने बताए सारे राज!

India News Manch पर बोले मनोज तिवारी ‘रिंकिया के पापा’ पर डांस करना सबका अधिकार

Advertisement