नई दिल्ली। अमेरिका के संसद भवन के ऊपर से एक प्लेन के गुजरने की वजह से कुछ देर के लिए हड़कंप मच गया. पुलिस ने संभावित खतरे का हवाला देते हुए संसद भवन को खाली करा लिया, लेकिन बाद में मामला कुछ और निकला. विमान को देखे जाने के बाद, यूएस कैपिटल पुलिस ने एक […]
नई दिल्ली। अमेरिका के संसद भवन के ऊपर से एक प्लेन के गुजरने की वजह से कुछ देर के लिए हड़कंप मच गया. पुलिस ने संभावित खतरे का हवाला देते हुए संसद भवन को खाली करा लिया, लेकिन बाद में मामला कुछ और निकला. विमान को देखे जाने के बाद, यूएस कैपिटल पुलिस ने एक बयान जारी कर कहा कि वह एक ऐसे विमान पर नजर रख रहा है जो संभावित खतरा पैदा कर सकता है.हालांकि बाद में उन्हें एक और बयान देना पड़ा.
बता दें कि जिस विमान को यूएस कैपिटल पुलिस ने खतरा माना था, उसमें अमेरिकी सेना के स्काईडाइवर थे, जो वाशिंगटन नेशनल गेम में हिस्सा लेने जा रहे थे. पुलिस को इस संबंध में कोई जानकारी नहीं थी.ऐसे में बुधवार को जब उसने संसद भवन के ऊपर से एक विमान को उड़ते हुए देखा तो वह सतर्क हो गई और यूएस कैपिटल को खाली करा लिया.
‘संभावित खतरे’ वाले बयान के 20 मिनट बाद पुलिस ने दूसरा बयान जारी किया. उन्होंने कहा कि विमान अब राजधानी परिसर के लिए खतरा नहीं है और इमारत को फिर से प्रवेश के लिए तैयार किया जा रहा है. वहीं, हाउस स्पीकर नैंसी पेलोसी ने इस मामले में फेडरल एविएशन एडमिनिस्ट्रेशन के रुख पर नाराजगी जताई है. उन्होंने कहा कि पर्याप्त समन्वय के अभाव में बेवजह भय का माहौल बनाया गया. पेलोसी ने आगे कहा कि फेडरल एविएशन एडमिनिस्ट्रेशन को इस बारे में यूएस कैपिटल पुलिस को पहले ही बता देना चाहिए था, लेकिन ऐसा नहीं किया गया. जो साफ तौर पर उनकी नाकामी को दर्शाता है.
तालमान के अभाव में इस घटना को लेकर सांसदों में आक्रोश है. सांसद लेगर फर्नांडीज ने कहा कि वे 15 मिनट हमारे लिए काफी तनावपूर्ण थे. वहीं सांसद रेयान नोबल्स ने कहा कि पुलिस ने संभावित खतरे का हवाला देते हुए हम सभी को संसद भवन से बाहर निकाला था, उस वक्त हम सभी घबराए हुए थे. इस घटना के बाद मांग की जा रही है कि दोषी अधिकारियों के खिलाफ कार्रवाई की जाए.