Inkhabar logo
Google News
Police Station: पाकिस्तान के एक पुलिस स्टेशन पर अंधाधुंध गोलीबारी, मारे गए 10 पुलिसकर्मी

Police Station: पाकिस्तान के एक पुलिस स्टेशन पर अंधाधुंध गोलीबारी, मारे गए 10 पुलिसकर्मी

नई दिल्ली: पाकिस्तान के डेरा इस्माइल खान जिले में आतंकवादियों ने बड़ा हमला किया है, यह हमला देर रात डेरा इस्माइल खान जिले के एक पुलिस स्टेशन पर किया गया जिसमें 10 पुलिसकर्मी मारे गए. वहीं 6 अन्य घायल हो गए. इन सभी घायलों को डेरा इस्माइल खान हॉस्पिटल में भर्ती कराया गया है. वही इस संबंध में पुलिस ने बताया कि जिले की तहसील दरबान में आतंकवादियों ने तड़के 3 बजे पुलिस थाने पर हमला कर दिया. वहीं इस हमले के बाद आतंकी अपने कुछ साथियों को भगाने में भी कामयाब रहे. वापस लौटते समय उन्होंने थाने में रखे हथियारों को भी लूट लिया।

आतंकियों ने स्नाइपर फायर कर फेंके हथगोले

रिपोर्ट के मुताबिक यह हमला देर रात तब किया गया जब थाने के अधिकतर पुलिसकर्मी सोए हुए थे. हमले से पहले आतंकवादियो ने स्नाइपर फायर किया और तुरंत चौधवन पुलिस स्टेशन में घुस गए. वहीं थाने में तैनात पुलिसकर्मियों पर उन्होंने अंधाधुंध फायरिंग की. वहीं पुलिस उपाधीक्षक अनीसुल हसन ने बताया कि आतंकवादियों ने चौधवन पुलिस स्टेशन में कई हैंड ग्रेनेड भी फेंके. खैबर पख्तूनख्वा के पुलिस महानिरीक्षक अख्तर हयात ने इस घटना की पुष्टि की. जान गंवाने वालों में एलीट पुलिस यूनिट के छह पुलिसकर्मी शामिल हैं जिन्हें पिछले साल कई हमलों की वजह से चुनावों के दौरान स्थानीय पुलिस का समर्थन करने के लिए क्षेत्र में तैनात किया गया था।

आतंकियों की खोज में जुटी पुलिस

इस हमले के तुरंत बाद दक्षिण वजीरिस्तान कबायली जिले, टैंक और डेरा गाजी खान की तरफ जाने वाली सड़कों पर यातायात को पूरी तरह से रोक दिया गया. वहीं पुलिस की कई टीमें आतंकवादियों की खोज कर रही हैं. कहा जा रहा है कि तहरीक-ए-तालिबान पाकिस्तान का हाथ इस हमले के पीछे हो सकता है।

Tags

pakistan news in hindipakistan terrorist attackterrorist attack in dera ismail khanterrorist attack in khyber pakhtunkhwaterrorist attack in pakistanterrorist attack on police stationTTP Attack in Pakistanडेरा इस्माइल खान में आतंकी हमलापाकिस्तान में आतंकवादी हमलापुलिस थाने पर आतंकवादी हमला
विज्ञापन