पंजाबः पाकिस्तान के पंजाब प्रांत में ‘रेप के बदले रेप’ का एक सनसनीखेज मामला सामने आया है. लाहौर से करीब 275 किलोमीटर दूर टोबा टेक सिंह कस्बे में पुलिस ने एक परिवार के 12 लोगों को गिरफ्तार किया है. आरोप है कि इन्होंने बलात्कार पीड़िता को न्याय दिलाने के लिए आरोपी की बहन का पीड़िता के भाई द्वारा दुष्कर्म करवाया था. पुलिस सभी आरोपियों से पूछताछ कर रही है.
मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, घटना 20 मार्च की है. एक स्थानीय पुलिस अधिकारी ने बताया कि वसीम नाम के युवक ने 16 साल की एक लड़की के साथ रेप किया था. आरोपी के बारे में पता चलने पर आसपास के लोगों ने उसे जान से मारने की बात कही. जिसके बाद दोनों परिवारों के बीच ‘रिवेंज रेप’ यानी ‘रेप का बदला रेप’ की बात तय हुई. इसके लिए बाकायदा गुप-चुप तरीके से दोनों परिवारों ने एक-दूसरे के खिलाफ कानूनी कार्रवाई न करने की बात कहते हुए कागजात तैयार करवाए. 21 मार्च को पीड़िता के भाई ने आरोपी की बहन के साथ दुष्कर्म किया.
ऐसे हुआ खुलासा
जिस दौरान कागजात तैयार कराए जा रहे थे उस समय एक पुलिस अफसर को इसकी भनक लग गई और उसने अपने आला अधिकारियों को इसकी सूचना दी. जिसके बाद चार महिलाओं सहित कुल 12 लोगों को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया. पुलिस ने दूसरे मामले में रेप पीड़िता को भी गिरफ्तार किया है. पुलिस आरोपियों से पूछताछ कर रही है. बता दें कि पाकिस्तान में अक्सर ‘रेप का बदला रेप’ के मामले सामने आते रहते हैं. हाल में मुल्तान में ‘जिरगा’ यानी गांव की पंचायत ने 12 साल की लड़की के साथ हुए रेप पर सुनवाई के बाद ‘रेप के बदले रेप’ का फैसला सुनाया, क्योंकि लड़की के भाई ने एक लड़की का रेप किया था.
पत्नी ने छो़ड़ दिया तो 8 साल की बेटी को बनाया हवस का शिकार
Taliban Pakistan TTP War: पाकिस्तानी सेना ने अफगानिस्तान के अंदर बड़ा हमला बोला है। बताया…
पॉडकास्ट में पीएम मोदी के जीवन से जुड़ी हुई कई बातों का उल्लेख किया गया…
80 वर्षीय व्यक्ति की रिपोर्ट पॉजिटिव आने के बाद अहमदाबाद नगर निगम ने बयान जारी…
निखिल कामत के साथ पॉडकास्ट में पीएम मोदी ने कहा कि उन्होंने कम उम्र में…
मकर संक्रांति के पर्व को बड़े ही उत्साह के साथ पूरे देश में अलग-अलग नाम…
मुंबई की लोकल ट्रेन का एक वीडियो वायरल हो रहा है, जिसमें लड़की ने सारी…