PNB Fraud Nirav Modi: पंजाब नैशनल बैंक (पीएनबी) घोटाले के आरोपी नीरव मोदी के खिलाफ स्विटजरलैंड में बड़ी कार्रवाई हुई है. स्विटजरलैंड अथॉरिटी ने फरार हीरा कारोबारी नीरव मोदी और उसकी बहन पुर्वी मोदी के 4 अकाउंट जब्त कर लिए है. इन अकाउंट्स में 37.42 मिलियन डॉलर यानी करीब 283.16 करोड़ रुपये जमा हैं. प्रवर्तन निदेशालय (ईजी) के आग्रह पर स्विस अथॉरिटी ने यह कार्रवाई की है. नीरव मोदी फिलहाल लंदन स्थित जेल में बंद है और ईडी इस मामले की जांच कर रही है.
नई दिल्ली. PNB Fraud Nirav Modi: पंजाब नेशनल बैंक (पीएनबी) का करोड़ों रुपये खाकर विदेश भागे नीरव मोदी पर भारत ने चारों तरफ से शिकंजा कस दिया है. नीरव मोदी के स्विट्जरलैंड स्थित 4 स्विस बैंक अकाउंट को फ्रीज कर लिया गया है. इन चार अकाउंट में नीरव मोदी और उसकी बहन पूर्वी मोदी के 37.42 मिलियन डॉलर यानी करीब 283.16 करोड़ रुपये जमा हैं. पीएमएलए ऐक्ट के तहत प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) के अनुरोध पर स्विस अथॉरिटी ने नीरव मोदी और उसकी बहन पुर्वी मोदी के अकाउंट फ्रीज किए हैं. जानकारी के मुताबिक इसमें जो रुपये जमा हैं वो भारतीय बैंकों द्वारा दिया गया लोन अमाउंट हैं. वेस्टमिंस्टर मजिस्ट्रेट के सामने नीरव मोदी की वीडियो क्रॉन्फ्रेंसिंग के जरिये जेल से पेशी होगी.
गौरतलब है कि इस महीने नीरव मोदी चार बार बेल के लिए आवेदन कर चुका है, लेकिन चारों बार उसकी बेल एप्लिकेशन रिजेक्ट हुई है. हाई कोर्ट से बेल रिजेक्ट होने के बाद आज गुरुवार 27 जून को पहली बार वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिये नीरव मोदी कोर्ट में पेशी देने वाला है. लंदन की रॉयल कोर्ट ऑफ जस्टिस की जज इंग्रिड सिमलेर ने अपने फैसले में कहा था कि प्रथम दृष्टिया नीरव मोदी कोर्ट के सामने सरेंडर करने में नाकाम रहा.
Four Swiss bank accounts of fugitive Nirav Modi and his sister Purvi Modi have been seized. Swiss authorities have seized these accounts on request of Enforcement Directorate (file pic) pic.twitter.com/mxz5TVDtJ0
— ANI (@ANI) June 27, 2019
मालूम हो कि पीएनबी घोटाले का आरोपी नीरव मोदी फिलहाल ब्रिटेन की जेल में बंद है. ब्रिटिश अथॉरिटी ने बीते मार्च में लंदन में नीरव मोदी को गिरफ्तार किया था. नीरव मोदी पर पीएनबी को 13,000 करोड़ रुपये चूना लगाने का आरोप है. इस मामले में नीरव के संबंधी मेहुल चौकसी पर भी आरोप है. मेहुल चौकसी फिलहाल एंटीगुआ में है और उसने खराब स्वास्थ्य का हवाला दिया है. प्रवर्तन निदेशायल (ईडी) नीरव मोदी और उसके मामा मेहुल चोकसी और अन्य के खिलाफ मनी लॉन्ड्रिंग ऐक्ट और करप्शन के आरोपों की जांच कर रहा हैं.