नई दिल्ली: पाकिस्तान के पूर्व प्रधानमंत्री और PTI प्रमुख इमरान खान की गिरफ्तारी के बाद पूरा देश हिंसा की आग में जल रहा है. PTI समर्थकों ने देश के कई शहरों में हिंसक विरोध की आग जलाई हुई है. पूरे पाकिस्तान में इस समय धारा 144 लगा दी गई है जहां अब तक इस हिंसा की आग में 41 जानें जा चुकी है और 12 पुलिसकर्मी भी घायल हुए हैं. इतना ही नहीं भारी मात्रा में सरकारी और निजी संपत्ति का भी नुकसान हुआ है.
इमरान खान की गिरफ़्तारी पर बवाल होने के कुल 31 घंटों बाद पाकिस्तान के पीएम शहबाज शरीफ ने देश को संबोधित किया है. बुधवार रात करीब 10 बजे अपने संबोधन में पीएम शरीफ ने इमरान खान पर जमकर निशाना साधा. प्रधानमंत्री शहबाज़ शरीफ ने कहा कि इमरान के जालिम शासन के बाद सत्ता आई. सियासत के बदले अंजाम अच्छा नहीं होता. इमरान के समय कई नेता जेल के अंदर थे. इमरान के जालिम शासन में तुरंत गिरफ्तारी हो जाती है. तब जुर्म नहीं, चेहरा देखा जाता था. उस समय बदले की कार्रवाई होती थी. विपक्षी नेताओं को फर्जी केसों में जेल भेजा गया. इल्जाम पर ही गिरफ्तारी हो जाती थी.
पाक प्रधानमंत्री ने अपने संबोधन में आगे कहा कि 100 से अधिक NAB मामलों में इमरान खान कोर्ट में पेश हुए हैं जहां उनकी गिरफ्तारी भ्रष्टाचार की वजह से हुई है. 60 अरब रुपये को कैसे लिफ़ाफ़े में बंद करके मंजूर किया गया ये सवाल अभी भी शक के घेरे में है. प्रधानमंत्री शहबाज़ शरीफ ने आगे प्रदर्शनकारियों से कहा कि सरकारी संपत्ति को नुकसान पहुंचाना दहशतगर्दी है. इमरान ने कानून की धज्जियां उड़ाई है. इमरान और पीटीआई समर्थकों ने तोड़फोड़ की, आगजनी की. इमरान के समर्थकों ने देशवासियों को खतरे में डाला. दुश्मन की तरह सरकारी संस्थानों पर हमला किया गया. इमरान की पार्टी ने घटिया हरकत की.
यह भी पढ़ें-
बुरे फंसे कश्मीर के नाम पर धमकाने वाले बिलावल भुट्टो, पाकिस्तान को देनी पड़ी सफाई
पाकिस्तान को विश्व कप जिताने वाले और पूर्व पीएम इमरान खान गिरफ्तार
मौसम विभाग की रिपोर्ट के मुताबिक, पश्चिम मध्य बंगाल की खाड़ी के ऊपर बना निम्न…
जाने-माने फिल्म निर्देशक श्याम बेनेगल का सोमवार को निधन हो गया। उनके जाने से भारतीय…
विदेश मंत्री S. जयशंकर आज यानि 24 दिसंबर से अमेरिका की अपनी छह दिवसीय यात्रा…
लखनऊ में इंडियन ओवरसीज बैंक में घुसकर लॉकर लूटने के दो आरोपी पुलिस मुठभेड़ में…
आज चंद्रमा के गोचर के साथ गुरु और चंद्रमा के बीच बने नवम पंचम योग…
पाकिस्तान चीन से 40 जे-35 लड़ाकू विमान खरीदने की योजना बना रहा है। इस खबर…