नई दिल्ली : बीबीसी यानी (ब्रिटिश ब्रॉडकास्टिंग कॉर्पोरेशन) द्वारा प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर बनाई गई डॉक्यूमेंटरी फिल्म इस समय विवादों में है. इस फिल्म को यूट्यूब से भी हटा दिया गया है. दरअसल इस डॉक्यूमेंटरी में प्रधानमंत्री मोदी के राजनीति करियर को काफी करीब से दिखाया गया है. जिसमें गुजरात दंगों के समय बतौर गुजरात मुख्यमंत्री उनके कार्यकाल का भी ज़िक्र है. बीते दिनों विदेश मंत्रालय ने इस फिल्म को प्रोपगेंडा का हिस्सा बताया है. भारत सरकार इसका विरोध कर पाती इससे पहले ही ब्रिटेन के पीएम ऋषि सुनक की प्रतिक्रिया सामने आ गई है.
दरअसल पाकिस्तान मूल के सांसद इमरान हुसैन ने इसी डॉक्यूमेंट्री का हवाला देते हुए मुद्दा ब्रिटेन की संसद में उठाया था. संसद में मौजूद पीएम ऋषि सुनक ने उनकी एक नहीं चलने दी. पीएम सुनक ने इस डॉक्यूमेंट्री को एक तरह से खारिज करते हुए इमरान हुसैन से कहा कि यूके सरकार की स्थिति स्पष्ट और लंबे समय से चली आ रही है. साथ ही उन्होंने कहा कि यूके सरकार की स्थिति बदली नहीं है। पीएम सुनक ने आगे यह भी कहा, ‘बेशक, हम कहीं भी उत्पीड़न को बर्दाश्त नहीं करते हैं, लेकिन माननीय सज्जन ने जो चरित्र चित्रण किया है, उससे मैं बिल्कुल सहमत नहीं हूं।’
यह फिल्म पीएम मोदी के राजनीति करियर का गहन अध्ययन करती है. जिसमें बतौर गुजरात के मुख्यमंत्री उनका कार्यकाल भी शामिल है. बता दें, बतौर गुजरात सीएम प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का कार्यकाल 2002 में राज्य को हिलाकर रख देने वाले दंगों से प्रभावित था. इस हिंसा में 2000 लोगों ने जान गंवाई थी.
एक समाचार एजेंसी के अनुसार इस डॉक्यूमेंट्री में गुजरात की तत्कालीन भाजपा सरकार की दंगों से निपटने के लिए तीखी आलोचना की गई थी. इसमें विरोधियों ने तर्क भी दिया कि यह सरकार की मिलीभगत थी. इसमें आगे कहा गया कि मोदी यूके और यूएस के एक महत्वपूर्ण सहयोगी हैं और दक्षिण पूर्व एशिया में चीनी शक्ति के लिए एक महत्वपूर्ण प्रतिद्वंद्वी माने जाते हैं. हालाँकि, उन्हें देश और विदेश में बहुत आलोचनाओं का सामना करना पड़ा। उनके विरोधियों का आरोप है कि यह भारत में राजनीतिक अधिकारों का क्षरण है.
Russia-Ukraine War: पीएम मोदी ने पुतिन को ऐसा क्या कह दिया कि गदगद हो गया अमेरिका
Raju Srivastava: अपने पीछे इतने करोड़ की संपत्ति छोड़ गए कॉमेडी किंग राजू श्रीवास्त
राज कुंद्रा ने आगे कहा कि आज तक मैं किसी भी एडल्ट फिल्म, किसी प्रोडक्शन…
म्यांमार में हालात ऐसे हो गए हैं कि डॉक्टर और टीचर बन चुकी कई महिलाएं…
बिहार के भोजपुर जिले दिल दहला देने वाली घटना सामने आई है, जहां 9 साल…
क्रिकेट का खेल भारत में ब्रिटिश राज के दौरान आया और देखते ही देखते ये…
संभल के बाद अब वाराणसी के एक मुस्लिम बहुल इलाके में सालों पुराना मंदिर मिलने…
रूस के परमाणु, जैविक और रासायनिक रक्षा बलों के प्रमुख लेफ्टिनेंट जनरल इगोर किरिलोव की…