G-20: बाली में पीएम मोदी और राष्ट्रपति शी जिनपिंग की मुलाकात, वीडियो !

नई दिल्ली. भारत और चीन की तनातनी के बीच प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और चीन के राष्ट्रपति शी जिनपिंग की मुलाकात हुई है. दोनों की यह मीटिंग इंडोनेशिया के बाली में चल रहे जी20 इवेंट में हुई है, वहां से दोनों के मुलाकात की कुछ तस्वीरें भी सामने आई हैं. जी-20 समिट में प्रधानमंत्री मोदी ने […]

Advertisement
G-20: बाली में पीएम मोदी और राष्ट्रपति शी जिनपिंग की मुलाकात, वीडियो !

Aanchal Pandey

  • November 15, 2022 7:25 pm Asia/KolkataIST, Updated 2 years ago

नई दिल्ली. भारत और चीन की तनातनी के बीच प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और चीन के राष्ट्रपति शी जिनपिंग की मुलाकात हुई है. दोनों की यह मीटिंग इंडोनेशिया के बाली में चल रहे जी20 इवेंट में हुई है, वहां से दोनों के मुलाकात की कुछ तस्वीरें भी सामने आई हैं. जी-20 समिट में प्रधानमंत्री मोदी ने शी जिनपिंग से पहले अमेरिका के राष्ट्रपति जो बाइडेन, फ्रांस के राष्ट्रपति इमैनुएल मैक्रों और ब्रिटेन के नए पीएम ऋषि सुनक से भी मुलाकात की थी.

पीएम मोदी और ऋषि सुनक की मुलाकात

बता दें कि पीएमओ के तरफ से एक ट्वीट किया गया। जिसमें प्रधानमंत्री मोदी और ब्रिटिश पीएम ऋषि सुनक आपस में बात करते हुए नजर आ रहे हैं। दोनों ही नेताओं की ये अनौपचारिक मुलाकात थी। इससे पहले दोनों नेताओं की अगल से द्विपक्षीय बैठक की कोई जिक्र नहीं थी।

2030 तक अक्षय स्त्रोतों से बनाएंगे बिजली

पीएम मोदी ने जी20 शिखर सम्मेलन में कहा, ‘ पूरे विश्व के विकास के लिए भारत की ऊर्जा सुरक्षा काफी महत्वपूर्ण है। इस समय भारत दुनिया की सबसे तेजी से उभरती हुई अर्थव्यवस्था है। ‘ उन्होंने आगे कहा कि, ‘ हम सभी को ऊर्जा की आपूर्ति पर किसी भी तरह के प्रतिबंध को बढ़ावा नहीं देना चाहिए और ऊर्जा बजार में स्थिरता लाने का प्रयास जारी रखना चाहिए। साल 2030 तक हमारी आधी बिजली अक्षय स्त्रोतों से पैदा होने वाली है। ‘

खाद्य संकट पर भी रखी अपनी राय

ऊर्जा सुरक्षा के अलावा मोदी ने बढ़ते खाद्य संकट को लेकर भी बात की। उन्होंने कहा कि, ‘ भारत में स्थायी खाद्य सुरक्षा को बनाए रखने के लिए हम प्राकृतिक खेती को बढ़ावा दे रहे है। इसके अलावा बाजरा जैसे कई पौष्टिक और पारंपरिक खाद्यान्नों को एक बार फिर से लोकप्रिय बनाने का काम कर रहे हैं। बाजरा वैश्विक कुपोषण और भूख को मिटा सकता है।

 

Mainpuri उपचुनाव में BJP का शाक्य दांव! शिवपाल के करीबी को बनाया उम्मीदवार

दिल्ली हाईकोर्ट से उद्धव ठाकरे को बड़ा झटका, ठाकरे की याचिका खारिज, फिलहाल “चुनाव चिन्ह” पर बरकरार रहेगी रोक

Tags

Advertisement