PM Narendra Modi UNGA Speech Today: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज संयुक्त राष्ट्र महासभा के 74वें अधिवेशन में पूरी दुनिया को संबोधित करेंगे. इस दौरान वह पाकिस्तान, जलवायु परिवर्तन समेत अन्य कई मुद्दों पर अपनी बात रखेंगे. पीएम मोदी के भाषण के बाद पाक पीएम इमरान खान का भाषण होना है. 24 से 30 सितंबर तक चलने वाले संयुक्त राष्ट्र महासभा के अधिवेशन में करीब 112 राष्ट्राध्यक्ष, 48 शासनाध्यक्ष और 30 से ज्यादा विदेश मंत्री महासभा को संबोधित करेंगे. जानें देश-दुनिया की तमाम खबरों से जुड़े हर अपडेट्स.
नई दिल्ली. PM Narendra Modi UNGA Speech Today: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज संयुक्त राष्ट्र महासभा (यूएनजीए) के 74वें सत्र को संबोधित करेंगे. इस दौरान दुनियाभर के गणमान्य नेताओं की नजर पीएम मोदी पर होगी. आज यानी 27 सितंबर शुक्रवार शाम 7 बजे के बाद न्यू यॉर्क में पीएम मोदी यूएनजीए में भाषण देंगे. इसके बाद पाकिस्तान के पीएम इमरान खान भी स्पीच देंगे. अपने भाषण में पीएम मोदी पाकिस्तान को घेर सकते हैं और आतंकवाद समेत कश्मीर के मसले पर पाक रुख की जमकर आलोचना कर सकते हैं. 27 दिसंबर को संयुक्त राष्ट्र महासभा अधिवेशन के सत्र में पीएम मोदी सातवें नंबर पर, वहीं इमरान 10वें नंबर पर भाषण देने यानी अपनी बात रखने आएंगे.
यहां बता हूं कि बीते 4 दिनों से अमेरिका के न्यू यॉर्क में दुनियाभर ने नेताओं का जमावड़ा लगा हुआ है. 24 से 30 सितंबर तक चलने वाले संयुक्त राष्ट्र महासभा के अधिवेशन में करीब 112 राष्ट्राध्यक्ष, 48 शासनाध्यक्ष और 30 से ज्यादा विदेश मंत्री महासभा को संबोधित करेंगे.
USA: Prime Minister Narendra Modi and the President of Cyprus Nicos Anastasiades held in-depth talks in New York, yesterday. They shared their views on a wide range of issues, aimed at boosting bilateral cooperation. pic.twitter.com/FxBkRDbCsj
— ANI (@ANI) September 27, 2019
पीएम मोदी के आज संयुक्त राष्ट्र महासभा के अधिवेशन में होने वाले भाषण पर दुनिया की नजर होगी, क्योंकि पीएम मोदी के दोबारा सत्ता में आने के बाद यह ऐसा पहला सार्वजनिक मौका होगा, जब वह किसी ग्लोबल प्लैटफॉर्म पर कश्मीर विवाद और पाकिस्तान द्वारा आतंकवाद को समर्थन देने और हाल के दिनों में आतंकवाद और आतंकी हाफिज सईद को लेकर अपनाए रुख को लेकर पड़ोसी देश के रवैये के बारे में बताएंगे.
पाकिस्तान की बात करें तो प्रधानमंत्री इमरान खान पाक की सत्ता में आने के बाद से ही कश्मीर से अनुच्छेद हटाने को लेकर दुनिया के सामने रो-धो रहे हैं. ऐसे में उनके पास भी पहला मौका है जब वह कश्मीर को लेकर दुनिया के सामने अपनी बात रख सकते हैं. हालांकि इमरान खान के भाषण को लेकर ज्यादा जोश नजर नहीं आ रहा है. ऐसे में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी यूएनजीए में भी पाक पीएम पर हर तरीके से भारी पड़ रहे हैं. अब देखना दिलचस्प होगा कि आज संयुक्त राष्ट्र महासभा में पीएम मोदी और पाक पीएम इमराख खान का कितना असर रहता है और वे क्या बोलते हैं.