Advertisement
  • होम
  • दुनिया
  • PM Narendra Modi UNGA Speech Today: संयुक्त राष्ट्र महासभा UNGA में आज प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का दूसरा भाषण, शाम 7:30 बजे दुनिया की नजर रहेगी भारतीय पीएम पर, पाक पीएम इमरान खान भी देंगे स्पीच

PM Narendra Modi UNGA Speech Today: संयुक्त राष्ट्र महासभा UNGA में आज प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का दूसरा भाषण, शाम 7:30 बजे दुनिया की नजर रहेगी भारतीय पीएम पर, पाक पीएम इमरान खान भी देंगे स्पीच

PM Narendra Modi UNGA Speech Today: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज संयुक्त राष्ट्र महासभा के 74वें अधिवेशन में पूरी दुनिया को संबोधित करेंगे. इस दौरान वह पाकिस्तान, जलवायु परिवर्तन समेत अन्य कई मुद्दों पर अपनी बात रखेंगे. पीएम मोदी के भाषण के बाद पाक पीएम इमरान खान का भाषण होना है. 24 से 30 सितंबर तक चलने वाले संयुक्त राष्ट्र महासभा के अधिवेशन में करीब 112 राष्ट्राध्यक्ष, 48 शासनाध्यक्ष और 30 से ज्यादा विदेश मंत्री महासभा को संबोधित करेंगे. जानें देश-दुनिया की तमाम खबरों से जुड़े हर अपडेट्स.

Advertisement
Narendra-Modi-vs-Imran-khan-UN-General-Assembly-speech Breaking News Live Updates in Hindi
  • September 27, 2019 11:15 am Asia/KolkataIST, Updated 5 years ago

नई दिल्ली. PM Narendra Modi UNGA Speech Today: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज संयुक्त राष्ट्र महासभा (यूएनजीए) के 74वें सत्र को संबोधित करेंगे. इस दौरान दुनियाभर के गणमान्य नेताओं की नजर पीएम मोदी पर होगी. आज यानी 27 सितंबर शुक्रवार शाम 7 बजे के बाद न्यू यॉर्क में पीएम मोदी यूएनजीए में भाषण देंगे. इसके बाद पाकिस्तान के पीएम इमरान खान भी स्पीच देंगे. अपने भाषण में पीएम मोदी पाकिस्तान को घेर सकते हैं और आतंकवाद समेत कश्मीर के मसले पर पाक रुख की जमकर आलोचना कर सकते हैं. 27 दिसंबर को संयुक्त राष्ट्र महासभा अधिवेशन के सत्र में पीएम मोदी सातवें नंबर पर, वहीं इमरान 10वें नंबर पर भाषण देने यानी अपनी बात रखने आएंगे.

यहां बता हूं कि बीते 4 दिनों से अमेरिका के न्यू यॉर्क में दुनियाभर ने नेताओं का जमावड़ा लगा हुआ है. 24 से 30 सितंबर तक चलने वाले संयुक्त राष्ट्र महासभा के अधिवेशन में करीब 112 राष्ट्राध्यक्ष, 48 शासनाध्यक्ष और 30 से ज्यादा विदेश मंत्री महासभा को संबोधित करेंगे.

पीएम मोदी के आज संयुक्त  राष्ट्र महासभा के अधिवेशन में होने वाले भाषण पर दुनिया की नजर होगी, क्योंकि पीएम मोदी के दोबारा सत्ता में आने के बाद यह ऐसा पहला सार्वजनिक मौका होगा, जब वह किसी ग्लोबल प्लैटफॉर्म पर कश्मीर विवाद और पाकिस्तान द्वारा आतंकवाद को समर्थन देने और हाल के दिनों में आतंकवाद और आतंकी हाफिज सईद को लेकर अपनाए रुख को लेकर पड़ोसी देश के रवैये के बारे में बताएंगे. 

पाकिस्तान की बात करें तो प्रधानमंत्री इमरान खान पाक की सत्ता में आने के बाद से ही कश्मीर से अनुच्छेद हटाने को लेकर दुनिया के सामने रो-धो रहे हैं. ऐसे में उनके पास भी पहला मौका है जब वह कश्मीर को लेकर दुनिया के सामने अपनी बात रख सकते हैं. हालांकि इमरान खान के भाषण को लेकर ज्यादा जोश नजर नहीं आ रहा है. ऐसे में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी यूएनजीए में भी पाक पीएम पर हर तरीके से भारी पड़ रहे हैं. अब देखना दिलचस्प होगा कि आज संयुक्त राष्ट्र महासभा में पीएम मोदी और पाक पीएम इमराख खान का कितना असर रहता है और वे क्या बोलते हैं.

PM Imran Khan Speech To Asia Society In New York: यूएनजीए भाषण से पहले पाक पीएम इमरान खान का कबूलनामा- भारत ने पीओके बालाकोट में किए एयर स्ट्राइक्स, पता था भारत करेगा हमला, हम बमबारी करते तो विवाद बढ़ता

Imran Khan Supports China Slams America: पाक पीएम इमरान खान ने यूएस में ही डोनाल्ड ट्रंप और अमेरिका को दिखाया नीचा, चीन से तुलना कर कहा- चाईना है ज्यादा सक्षम

Tags

Advertisement