PM Narendra Modi UNGA Speech Social Media Reaction: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने संयुक्त राष्ट्र महासभा के 74वें सत्र को संबोधित करते हुए पाकिस्तान का नाम लिए बिना जमकर निशाना साधा है. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने अपने भाषण में विकास, सुरक्षा, आतंकवाद और जलवायु परिवर्तन जैसे मुद्दों का जिक्र किया है. पीएम मोदी ने अपने भाषण में कहा कि हम जनकल्याण से जगकल्याण की सोचते हैं. प्रयास हमारे हैं परिणाम सार संसार के लिए हैं. पीएम मोदी ने कहा हम उस देश के वासी है जिसने दुनिया को युद्ध नहीं बुद्ध दिए हैं. शांति के संदेश दिए हैं. इसलिए हमारी आवाज में आतंक के खिलाफ दुनिया को सतर्क करने की गंभीरता भी और आक्रोश भी. हम मानते हैं कि ये किसी देश की नहीं बल्कि पूरी मानवता के लिए चुनौती है. पीएम मोदी ने अपने संबोधन में पाकिस्तान का प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के भाषण के बाद कश्मीर को लेकर झूठा प्रोपेगैंडा फैलाने में जुटे इमरान खान संयुक्त राष्ट्र महसभा को संबोधित करेंगे.
इमरान खान पहले ही कह चुके हैं उनके भाषण का प्रमुख मुद्दा कश्मीर रहेगा. हालांकि कश्मीर को लेकर इमरान खान पहले ही अपनी हार मान चुके हैं. इमरान खान का कहना है कि कश्मीर के मुद्दे पर दुनिया का कोई बड़ा देश उनका साथ नहीं दे रहा है. वहीं दुनिया के कई देशों ने कश्मीर और धारा 370 हटाने के फैसले को भारत का आंतरिक मामला बताया है. सोशल मीडिया पर लोग प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की जमकर तारीफ कर रहे हैं और यूएनजीए में मिली करारी हार को लेकर पाकिस्तान का खूब मजाक उड़ा रहे हैं.
बता दें कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पिछले एक हफ्ते से अमेरिका में हैं. 22 सितंबर को ह्यूसटन में हाउडी मोदी इवेंट के दौरान प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के साथ शिरकत कर पाकिस्तान की सारी उम्मीदों पर पानी फेर दिया था. दुनिया के हर मंच पर मुंह की खा चुके पाकिस्तान और उसके प्रधानमंत्री इमरान खान की चौतरफ फजीहत हो रही है. नरेंद्र मोदी सरकार द्वारा जम्मू कश्मीर को विशेषाधिकार प्रदान करने वाले धारा 370 को समाप्त करने के बाद पाकिस्तान बुरी तरह बौखलाया हुआ है. 5 अगस्त से अब तक पाकिस्तान दुनिया के हर मंच पर कश्मीर मुद्दा उठाने की असफल कोशिश कर चुका है.
इमरान खान की हताशा अंदाजा इसी बात से लगाया जा सकता है कि न्यूयॉर्क में एक कार्यक्रम के दौरान उन्होंने कहा था कि वह गर्म बर्तन पर बैठे हुए हैं. इमरान खान इसलिए और भी ज्यादा निराश हैं कि चाइना को छोड़कर कोई देश उनकी बातों को तवज्जों नहीं दे रहा है. 5 अगस्त से हुए घटनाक्रमों पर नजर डालें तो पाकिस्तान की विदेश नीति यूएनएससी, यूएनएचआरसी और अब यूएनजीए में बुरी तरह फेल हो चुकी है.
दुनिया भर में कश्मीर मुद्दे पर शर्मिंदगी झेल रहे इमरान खान की पाकिस्तान के भीतर ही खूब फजीहत हो रही है. पाकिस्तान की विपक्षी पार्टियां और पत्रकार खुले तौर पर कह कह रहे हैं कि इमरान खान भाषण से पहले ही कश्मीर का मुकदमा हार चुके हैं. पाकिस्तान के लोग उन्हें कठपुतली वजीरे आजम कह रहे हैं. लोग तो यहां तक कह रहे हैं कि आने वाले कुछ महीनों में इमरान खान का तख्तापलट भी किया जा सकता है.
तहरीक-ए-तालिबान पाकिस्तान (TTP) के लड़ाके इस वक्त पाकिस्तान में खूब बवाल काट रहे हैं। टीटीपी…
आमतौर पर लोगों को लगता है कि बड़े लिंग वाले पुरुष ज्यादा आकर्षक और सेक्स…
दिल्ली चुनाव में अपना खोया जनाधार वापस पाने के लिए कांग्रेस भी एड़ी-चोटी का ज़ोर…
एक ओर विपक्ष का कहना है कि महाकुंभ में मुस्लिम दुकानदारों को जगह मिलनी चाहिए,…
Indian Cricket Team: ऐसा माना जा रहा है कि इंग्लैंड सीरीज के लिए भारतीय स्क्वॉड…
Adam Gilchrist: भारतीय टीम ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी तकरीबन 10 साल बाद हारी है.…