PM Narendra Modi UNGA Speech Social Media Reaction: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने संयुक्त राष्ट्र महासभा के 74वें सत्र को संबोधित करते हुए पाकिस्तान का नाम लिए बिना जमकर निशाना साधा है. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने अपने भाषण में विकास, सुरक्षा, आतंकवाद और जलवायु परिवर्तन जैसे मुद्दों का जिक्र किया है. पीएम मोदी ने अपने संबोधन में पाकिस्तान का प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के भाषण के बाद कश्मीर को लेकर झूठा प्रोपेगैंडा फैलाने में जुटे इमरान खान संयुक्त राष्ट्र महसभा को संबोधित करेंगे. इमरान खान पहले ही कह चुके हैं उनके भाषण का प्रमुख मुद्दा कश्मीर रहेगा. हालांकि कश्मीर को लेकर इमरान खान पहले ही अपनी हार मान चुके हैं. सोशल मीडिया पर लोग प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की जमकर तारीफ कर रहे हैं और यूएनजीए में मिली करारी हार को लेकर पाकिस्तान का खूब मजाक उड़ा रहे हैं.
PM Narendra Modi UNGA Speech Social Media Reaction: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने संयुक्त राष्ट्र महासभा के 74वें सत्र को संबोधित करते हुए पाकिस्तान का नाम लिए बिना जमकर निशाना साधा है. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने अपने भाषण में विकास, सुरक्षा, आतंकवाद और जलवायु परिवर्तन जैसे मुद्दों का जिक्र किया है. पीएम मोदी ने अपने भाषण में कहा कि हम जनकल्याण से जगकल्याण की सोचते हैं. प्रयास हमारे हैं परिणाम सार संसार के लिए हैं. पीएम मोदी ने कहा हम उस देश के वासी है जिसने दुनिया को युद्ध नहीं बुद्ध दिए हैं. शांति के संदेश दिए हैं. इसलिए हमारी आवाज में आतंक के खिलाफ दुनिया को सतर्क करने की गंभीरता भी और आक्रोश भी. हम मानते हैं कि ये किसी देश की नहीं बल्कि पूरी मानवता के लिए चुनौती है. पीएम मोदी ने अपने संबोधन में पाकिस्तान का प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के भाषण के बाद कश्मीर को लेकर झूठा प्रोपेगैंडा फैलाने में जुटे इमरान खान संयुक्त राष्ट्र महसभा को संबोधित करेंगे.
इमरान खान पहले ही कह चुके हैं उनके भाषण का प्रमुख मुद्दा कश्मीर रहेगा. हालांकि कश्मीर को लेकर इमरान खान पहले ही अपनी हार मान चुके हैं. इमरान खान का कहना है कि कश्मीर के मुद्दे पर दुनिया का कोई बड़ा देश उनका साथ नहीं दे रहा है. वहीं दुनिया के कई देशों ने कश्मीर और धारा 370 हटाने के फैसले को भारत का आंतरिक मामला बताया है. सोशल मीडिया पर लोग प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की जमकर तारीफ कर रहे हैं और यूएनजीए में मिली करारी हार को लेकर पाकिस्तान का खूब मजाक उड़ा रहे हैं.
https://twitter.com/AjitKDoval_NSA/status/1177549310394654722
https://twitter.com/MajorPoonia/status/1177562265588924417
https://twitter.com/SabahKashmiri/status/1177569649560453120
Pakistan is making world fool since long! Sponsoring terrorism specially in India, America and Afghanistan. If world powers are serious to counter terrorism then react to Pakistan and Iran.#Speak4BalochAtUNGA#FreeBalochistanMovement#UNGA #UNGA2019 pic.twitter.com/EGbbkFIjVY
— Zangi Balouch (@ZangiBalouch) September 27, 2019
बता दें कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पिछले एक हफ्ते से अमेरिका में हैं. 22 सितंबर को ह्यूसटन में हाउडी मोदी इवेंट के दौरान प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के साथ शिरकत कर पाकिस्तान की सारी उम्मीदों पर पानी फेर दिया था. दुनिया के हर मंच पर मुंह की खा चुके पाकिस्तान और उसके प्रधानमंत्री इमरान खान की चौतरफ फजीहत हो रही है. नरेंद्र मोदी सरकार द्वारा जम्मू कश्मीर को विशेषाधिकार प्रदान करने वाले धारा 370 को समाप्त करने के बाद पाकिस्तान बुरी तरह बौखलाया हुआ है. 5 अगस्त से अब तक पाकिस्तान दुनिया के हर मंच पर कश्मीर मुद्दा उठाने की असफल कोशिश कर चुका है.
इमरान खान की हताशा अंदाजा इसी बात से लगाया जा सकता है कि न्यूयॉर्क में एक कार्यक्रम के दौरान उन्होंने कहा था कि वह गर्म बर्तन पर बैठे हुए हैं. इमरान खान इसलिए और भी ज्यादा निराश हैं कि चाइना को छोड़कर कोई देश उनकी बातों को तवज्जों नहीं दे रहा है. 5 अगस्त से हुए घटनाक्रमों पर नजर डालें तो पाकिस्तान की विदेश नीति यूएनएससी, यूएनएचआरसी और अब यूएनजीए में बुरी तरह फेल हो चुकी है.
दुनिया भर में कश्मीर मुद्दे पर शर्मिंदगी झेल रहे इमरान खान की पाकिस्तान के भीतर ही खूब फजीहत हो रही है. पाकिस्तान की विपक्षी पार्टियां और पत्रकार खुले तौर पर कह कह रहे हैं कि इमरान खान भाषण से पहले ही कश्मीर का मुकदमा हार चुके हैं. पाकिस्तान के लोग उन्हें कठपुतली वजीरे आजम कह रहे हैं. लोग तो यहां तक कह रहे हैं कि आने वाले कुछ महीनों में इमरान खान का तख्तापलट भी किया जा सकता है.
Our message to the world: Harmony & Peace!#PMModiAtUN#UNGA2019
pic.twitter.com/qmmMZLHyzJ— Vishal Singh (@vishalsingh_IND) September 27, 2019
https://twitter.com/MahenDhoke/status/1177590706052853760
https://twitter.com/_ThisGabriel/status/1177590647806541824
https://twitter.com/SwamiGeetika/status/1177586576932524032
The entire world has to unite against terror, for the sake of humanity! #PMModiAtUN pic.twitter.com/aDLa3C2w3q
— Snehasish Mohanty (@Er_Snehasish) September 27, 2019
#UNGA2019 applauds the statements of Indian PM @narendramodi as he talks about harmony and peace.@WIONews pic.twitter.com/L8QfYbfHoN
— Palki Sharma (@palkisu) September 27, 2019
Before India got Narendra Modi as PM, I never watched Lok Sabha, Rajya Sabha proceedings, or heard any Indian PM speak at UNGA. Or at any other international forum. Read a bit of it in newspapers and moved on.
After 2014, I never missed them. What a change.#ModiUNGASpeech
— TheSoundOfClouds (@royally_fiery) September 27, 2019
PM @narendramodi ji made a very emphatic case for INDIA 🇮🇳 on the global stage and not even mentioning #Pakistan A very positive approach #ModiUNGASpeech pic.twitter.com/GzVj5nK5YA
— zafar sareshwala 🇮🇳 (@zafarsareshwala) September 27, 2019
#ModiUNGASpeech will go down as one of the very best by any Indian Prime Minister. Covered a range of issues and most importantly rendered Pakistan irrelevant much against expectations. On expected lines Congress retainers will look for comparable speeches by their first family.
— Ravindra (@ravirao83) September 27, 2019
PM @narendramodi ji ,
You gave a fantastic speech today at the @UN General Assembly-
You portrayed the aim of #NewIndia and how India is progressing to the world.
And you also condemned terrorism and all its associates which is appreciable.#ModiUNGASpeech— Adarsh Ilango🇮🇳 (@_adarsh_ilango) September 27, 2019