PM Narendra Modi UNGA Speech Live Streaming UN WEB TV- The United Nations Live & On Demand Speech: पीएम नरेंद्र मोदी और पाकिस्तान के प्रधानमंत्री इमरान खान के बीच आज संयुक्त राष्ट्र महासभा के 74वें अधिवेशन में सुपर मुकाबला होने वाला है. आप भी टीवी न्यूज चैनल्स, ट्विटर, फेसबुक पेज समेत अन्य माध्यमों से पीएम नरेंद्र मोदी द्वारा यूएनजीए में दिए जाने वाला भाषण आसानी से घर बैठे सुन सकते हैं. आप हमारे चैनल इंडिया न्यूज के साथ ही इनखबर यूट्यूब चैनल और वेबसाइट पर भी पीएम मोदी का भाषण सुन सकते हैं.
PM Narendra Modi UNGA Speech Live Streaming: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और पाक पीएम इमरान खान के बीच आज यानी शुक्रवार 27 सितंबर को रात 7:30 बजे के बाद संयुक्त राष्ट्र महासभा (यूएनजीए) के 74वें अधिवेशन में सुपर मुकाबला होने वाला है. जहां पीएम मोदी विकास और भारत की वैश्विक नीतियों से दुनिया के रूबरू कराएंगे, वहीं पाक पीएम इमरान खान चिर परिचित अंदाज में वहीं पुराना कश्मीर राग अलापते देखेंगे. ऐसे में पीएम मोदी और पाक पीएम के भाषण पर पूरी दुनिया की नजर रहेगी. आप भी कई टीवी न्यूज चैनल्स, ट्विटर, फेसबुक पेज समेत अन्य माध्यमों से पीएम नरेंद्र मोदी द्वारा यूएनजीए में दिए जाने वाला भाषण आसानी से घर बैठे सुन सकते हैं. आप हमारे चैनल इंडिया न्यूज के साथ ही इनखबर यूट्यूब चैनल और वेबसाइट पर भी पीएम मोदी का भाषण सुन सकते हैं.
यहां बता दूं कि पीएम मोदी करीब एक हफ्ते से अमेरिका में हैं. इस दौरान उन्होंने अमेरिकी शहर ह्यूस्टन में राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के साथ हाउडी मोदी कार्यक्रम में शिरकत की. इसके बाद उन्हें मेलिंडा गेट्स फाउंडेशन ने ग्लोबल पीसकीपर अवॉर्ड से सम्मानित किया गया. अब पीएम मोदी न्यू यॉर्क में संयुक्त राष्ट्र महासभा के 74वें अधिवेशन में दुनियाभर से आए नेताओं के सामने अपनी बात रखेंगे.
https://www.inkhabar.com/livetv/india-news-live-tv
यह दूसरा मौका होगा जब पीएम मोदी यूनाइटेड नैशंस जनरल असेंबली में स्पीच देंगे. पीएम मोदी के भाषण करीब आधा घंटे बाद होगा. इसके बाद इमरान खान का भाषण शुरू होगा. 24 से 30 सितंबर तक चलने वाले संयुक्त राष्ट्र महासभा के 74वें अधिवेशन में करीब 112 राष्ट्राध्यक्ष, 48 शासनाध्यक्ष और 30 से ज्यादा विदेश मंत्री महासभा को संबोधित करने वाले हैं.
Addressing the @UN General Assembly. Watch. https://t.co/N7J54af30s
— Narendra Modi (@narendramodi) September 27, 2019