Advertisement
  • होम
  • दुनिया
  • PM मोदी के ब्रिटेन दौरे के लिए सिख अलगाववादियों की रणनीति, कश्मीरी सेपरेटिस्ट संग मिल चलाएंगे ‘एंटी इंडिया कैंपेन’

PM मोदी के ब्रिटेन दौरे के लिए सिख अलगाववादियों की रणनीति, कश्मीरी सेपरेटिस्ट संग मिल चलाएंगे ‘एंटी इंडिया कैंपेन’

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी अप्रैल में लंदन में आयोजित कॉमनवेल्‍थ समिट में हिस्सा लेने के लिए ब्रिटेन दौरे पर जाएंगे. इस दौरान कुछ ब्रिटिश सिख नेता कश्‍मीरी अलगाववादियों के साथ मिलकर भारत विरोधी अभियान शुरू करने की प्लानिंग कर रहे हैं. 'एंटी इंडिया कैंपेन' चलाने की योजना बनाने के लिए हाल में लंदन के एक गुरुद्वारे में मीटिंग भी रखी गई थी, जिसमें पाकिस्तान के इशारे पर काम करने वाला कथित आतंकी और बब्‍बर खालसा इंटरनेशनल संगठन से जुड़ा वाधवा सिंह भी शामिल हुआ था.

Advertisement
PM Narendra Modi Britain Visit Anti India Campaign
  • March 29, 2018 2:43 pm Asia/KolkataIST, Updated 7 years ago

लंदनः प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी अप्रैल में कॉमनवेल्‍थ समिट में शिरकत करने के लिए ब्रिटेन का दौरा करेंगे. इस दौरान कुछ ब्रिटिश सिख कश्‍मीरी अलगाववादियों के साथ मिलकर भारत विरोधी अभियान शुरू करने की योजना बना रहे हैं. मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, इस मुद्दे पर हाल में ब्रिटिश सिखों ने लंदन के एक गुरुद्वारे में मीटिंग की. मीटिंग में पाकिस्तान के इशारे पर काम करने वाले कथित आतंकी और बब्‍बर खालसा इंटरनेशनल संगठन के वाधवा सिंह समेत कई सिख नेता शामिल हुए.

गुरुद्वारे में आयोजित बैठक में पीएम मोदी के दौरे के वक्त भारत विरोधी कैंपेन चलाए जाने की रणनीति बनाई गई. इन सिख नेताओं को पाकिस्‍तान के सिख आतंकियों से निर्देश मिलता है, जिनका एकमात्र मकसद भारत के खिलाफ आतंकी गतिविधियों को जारी रखना है. लंदन में इनकी संख्या काफी कम है. यह पाकिस्‍तान सरकार के निर्देश पर काम करते हैं. सहयोगी सिख संगठनों के इशारे पर यह लोग महज उनकी कठपुतली बनकर इन सभी गतिविधियों में लिप्त रहते हैं. इन अलगाववादियों के पाकिस्‍तान के आतंकी गुट बब्‍बर खालसा से संबंध हैं. समय-समय पर यह लोग अंतरराष्ट्रीय स्तर पर खालिस्तान का मुद्दा उठाते रहते हैं.

इसी कड़ी में यह लोग 18 अप्रैल को होने वाले कॉमनवेल्‍थ समिट के वेन्‍यू के बाहर भारत विरोधी प्रदर्शन की योजना बना रहे हैं. इस समिट में 53 देशों को राष्ट्राध्यक्ष शिरकत करेंगे. पीएम मोदी भी इस समिट में हिस्सा लेंगे. जिसके लिए पीएम मोदी 16 से 20 अप्रैल के बीच लंदन और विंडसर का दौरा करेंगे. मिली जानकारी के अनुसार, सांसद नजीर अहमद भी 16 अप्रैल को कश्‍मीर और पंजाब के मसले पर हाउस ऑफ लॉर्ड्स में सवाल उठाने की योजना बना रहे हैं. पाकिस्‍तान मूल के ब्रिटिश सांसद कश्‍मीर पर सर्वदलीय संसदीय ग्रुप के अध्‍यक्ष भी हैं. नजीर अहमद ब्रिटिश संसद में भारत विरोधी सिख संगठनों के साथ मिलकर एंटी इंडिया कैंपेन चलाने के लिए जाने जाते हैं.

वेंकैया नायडू ने रेणुका चौधरी को दी सलाह- अपना वजन घटाओ, अपनी पार्टी का बढ़ाओ

Tags

Advertisement