नई दिल्ली: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडेन के साथ वर्चुअल मीटिंग करेंगे। इस बात की जानकारी विदेश मंत्रालय ने साझा की है। विदेश मंत्रालय ने बताया कि दोनों देशो के नेता चल रहे द्विपक्षी सहयोग की समीक्षा करेंगे और दक्षिण एशिया,इंडो पेसिफिक रीजनऔर आपसी हित के वैश्विक मुद्दों पर हाल के घटनाक्रमों […]
नई दिल्ली: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडेन के साथ वर्चुअल मीटिंग करेंगे। इस बात की जानकारी विदेश मंत्रालय ने साझा की है। विदेश मंत्रालय ने बताया कि दोनों देशो के नेता चल रहे द्विपक्षी सहयोग की समीक्षा करेंगे और दक्षिण एशिया,इंडो पेसिफिक रीजनऔर आपसी हित के वैश्विक मुद्दों पर हाल के घटनाक्रमों पर बात करेंगे। विदेश मंत्रालय ने बताया कि वर्चुअल मीटिंग द्विपक्षीय व्यापक वैश्विक रणनीति को और मजबूत करने के उद्देश्य से अपने नियमित और हाई लेवल मीटिंग को जारी रखने में सक्षम बनाएगी। दोनों देशों के शीर्ष नेताओं की यह मीटिंग चौथी टू प्लस टू मंत्री स्तरीय वार्ता होगी जिसका नेतृत्व रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह और विदेश मंत्री एस जयशंकर करेंगे। वहीं अमेरिका की ओर से विदेश मंत्री एंटनी ब्लिंकिंग और रक्षा सचिव लॉयड ऑस्टिन मीटिंग में होंगे।
PM Modi to hold virtual interaction with US President Joe Biden today
Read @ANI Story | https://t.co/3FaQuabFxu#PMModi #JoeBiden pic.twitter.com/TNNT4hyec2
— ANI Digital (@ani_digital) April 11, 2022
वाशिंगटन से मिली खबर के मुताबिक व्हाइट हाउस के प्रेस सचिव जेन साकी ने कहा कि राष्ट्रपति बाइडेन हमारी जनता, सरकारों और आपसी संबंधों को मजबूत करने के लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के साथ सोमवार को वर्चुअली वार्ता करेंगे। उन्होंने कहा कि इस दौरान बाइडेन और प्रधानमंत्री मोदी कई मुद्दों पर चर्चा करेंगे जिनमें कोविड-19 महामारी को खत्म करना, जलवायु संकट का मुकाबला करना, वैश्विक अर्थव्यवस्था को मजबूत करना और प्रशांत क्षेत्र में सुरक्षा , लोकतंत्र और समृद्धि को बढ़ावा देने के लिए नियम आधारित अंतरराष्ट्रीय व्यवस्था को बनाए रखना शामिल है।
व्हाइट हाउस प्रेस सचिव जेन साकी ने कहा कि दोनों नेता हिंद प्रशांत आर्थिक ढांचे के विकास और गुणवत्ता वाले बुनियादी ढांचे के बारे में जारी बातचीत को आगे बढ़ाएंगे। इसके साथ ही उन्होंने कहा कि दोनों देश यूक्रेन के खिलाफ रूस के क्रूर पक्ष, युद्ध के परिणामों और ऊर्जा सामग्री की बढ़ती कीमतों से निपटने के लिए करीबी समन्वय जारी रखेंगे।
अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडेन ने इससे पहले क्वाड के अन्य नेताओं के साथ पीएम मोदी के साथ वर्चुअली बातचीत की थी। आज दोनो देशो के बीच एकबार फिर टू प्लस टू वार्ता होनी है।